यातायात नवम्बर माह का एसएसपी ने किया शुभारंभ

एनसीसी कैडेटों व स्कूली छात्र-छात्राओं ने वाहन चालकों को किया जागरूक
शामली। यातायात पुलिस द्वारा यातायात नवम्बर माह का मंगलवार को पुलिस लाइन से शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर एसएसपी अभिषेक ने पुलिस लाइन से जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में शामिल एनसीसी कैडेटों व स्कूली छात्र-छात्राओं ने वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया।
जानकारी के अनुसार यातायात विभाग द्वारा नवम्बर माह को यातायात माह के रूप में मनाया जाता है। इसी कडी में मंगलवार को यातायात विभाग द्वारा पुलिस लाइन में यातायात नवम्बर माह का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर एसएसपी अभिषेक ने पुलिस लाइन से जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में एनसीसी कैडेट व स्कूली छात्र-छात्राओं ने भी भाग लिया। कैडेट तथा छात्र-छात्राएं हाथों में यातायात सुरक्षा से संबंधित तखितयां लिए हुए थे जिन पर लोगों को जागरूक करने वाले स्लोगन लिखे हुए थे। रैली पुलिस लाइन से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए स्थानीय शिव चौंक पर पहुंची जहां यातायात पुलिसकर्मियों, एनसीसी कैडेटों व छात्र-छात्राओं ने वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। यातायात प्रभारी संजय राणा ने बताया कि नवम्बर माह को यातायात जागरूकता माह के रूप में मनाया जाता है। इस पूरे माह के दौरान वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के प्रति जागरूक जाता है। उन्होंने वाहन चालकों से अपील की कि दुपहिया अथवा चौपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट व सीट बैल्ट का प्रयोग करें, ट्रिपल राइडिंग से बचें, तेज रफ्तार में वाहन न चलाएं, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात न करें, नशे में कभी वाहन न चलाएं। यह बात हमेशा याद रखें कि घर पर आपका कोई इंतजार कर रहा होता है इसलिए वाहन चलाते समय बेहद सावधानी बरतें। इस मौके पर यातायात विभाग के पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।