श्रमदान का महत्व विषय पर गोष्ठी का आयोजन
शामली। शहर के वीवी इंटर कालेज में सोमवार को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा श्रमदान कार्यक्रम एवं श्रमदान का महत्व विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने कालेज प्रांगण में साफ सफाई भी की।
जानकारी के अनुसार शहर के वीवी इंटर कालेज में सोमवार को राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा श्रमदान कार्यक्रम एवं श्रमदान का महत्व विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गयां कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य एसके आर्य एवं कार्यक्रमाधिकारी डा. अनुराग शर्मा ने किया। छात्रों को संबोधित करते हुए डा. अनुराग र्शा ने कहा कि छात्र जीवन में श्रमदान का अत्याधिक महत्व है जिस प्रकार हम अपने घर की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाते हैं, उसी प्रकार विद्यालय और समाज को बेहतर बनाए रखने के लिए भी सफाई नितांत आवश्यक है जिसमें रासेयो छात्रों के अंदर संपूर्ण समाज को अपना घर मानने की प्रेरणा देती है। कालेज प्रधानाचार्य एसके आर्य ने कहा कि छोटी-छोटी बातों को व्यवहारिक रूप से अपनाने पर ही व्यक्ति महान बनता है। अनेकों महापुरुषों के जीवन हम सभी के समक्ष उदाहरण के रूप में है। इस अवसर पर स्वयंसेवकों द्वारा कालेज प्रांगण में साफ सफाई अभियान चलाया गया। मौके पर दिनेश तोमर, अर्जुन राम, डा. शशि वर्मा, नरेन्द्र शर्मा, संदीप मित्तल, राजीव दूधनाथ, सुशील आदि भी मौजूद रहे।