19 गौवंशों को पकडवाकर बनत गौशाला में भिजवाया

19 गौवंशों को पकडवाकर बनत गौशाला में भिजवाया

किसानों की फसलों को नुकसान व गौवंशों को सर्दी से बचाने को लेकर प्रधान पति ने उठाया कदम

गढीपुख्ता। क्षेत्र के गांव पेलखा में प्रधान पति द्वारा शनिवार को 19 गौवंशों को तीन वाहनों के माध्यम से बनत स्थित गौशाला में भिजवाया ताकि न तो किसानों की फसल प्रभावित हो और न ही गौवंश सर्दी मंे यहां वहां भटक सके।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव पेलखा में आवारा गौवंश आए दिन किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं जिससे किसान काफी परेशान है। किसानों ने ग्राम प्रधान पति अरविन्द कुमार से समस्या का समाधान करने की मांग की थी जिसके चलते प्रधान पति द्वारा गौवंश में घूमने वाले आवारा गौवंशों को पकडकर उन्हें वाहनों के माध्यम से शामली के कस्बा बनत स्थित गौशाला में भिजवाने का काम किया जा रहा है। करीब चार माह पूर्व भी प्रधान पति ने दर्जनों गौवंशों को बनत गौशाला में भिजवाकर उनके लिए हरे चारे का प्रबंध भी कराया था। शनिवार को भी प्रधान पति अरविन्द ने गांव से करीब 19 गौवंशों को पकडकर उन्हें विभिन्न वाहनों के माध्यम से बनत गौशाला भिजवाया ताकि न तो किसानों की फसलों को कोई नुकसान पहुंचे और न ही सर्दी के मौसम में गौवंशों को यहां वहां भटकना पडे। प्रधान पति के इस कार्य की किसानों ने काफी सराहना की है। प्रधान पति समय-समय पर गौवंशों के लिए हरा चारा भी बनत गौशाला में भिजवाते रहते हैं ताकि उन्हें खाने पीने की कोई समस्या न रहे।