यातायात पुलिस ने अभियान चलाकर काटे 180 वाहनों के चालान
विजय सिंह पथिक महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं को किया जागरूक
शामली। यातायात विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान के दौरान गुरुवार को पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 180 वाहन चालकों के चालान काटे। इस दौरान यातायात प्रभारी ने कैराना के विजय सिंह पथिक महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के संबंध में जानकारी दी।
एसएसपी के निर्देश पर यातायात पुलिस द्वारा चलाया जा रहा अभियान गुरुवार को भी जारी रहा। इस दौरान पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की। अभियान के दौरान बिना हेलमेट के 74, बिना सीट बैल्ट के 29, तीन सवारी के 22, नो पार्किंग के 1, यातायात नियम उल्लंघन के 21, बिना डीएल के 7, बिना बीमा के 1, बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के 9, गलत साइड के 7, नो एंट्री के 4, ईको डग्गामार वाहन के 4, पटाखा बुलेट के 1 वाहन सहित कुल 180 वाहनों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की गयी। वहीं यातायात प्रभारी संजय राणा ने बताया कि पुलिस ने कैराना के विजय सिंह पथिक महाविद्यालय में भी छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया।