संविधान हमारे देश की आत्मा हैः वीशू राजा  

संविधान हमारे देश की आत्मा हैः वीशू राजा  

संविधान दिवस पर एसडीएम ने कलेक्ट्रेट में दिलाई शपथ
शामली। शनिवार को संविधान दिवस के मौके पर कलेक्ट्रेट सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एसडीएम सदर वीशूराजा ने अधिकारियों व कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता व अखंडता की शपथ दिलाई।
जानकारी के अनुसार संविधान दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट में आयोजित शपथ ग्रहण में एसडीएम ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को शपथ दिलाई कि हम भारत के लोग, भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक एवं राजनैतिक  न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढाने के लिए दृढसंकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते है। एसडीएम ने कहा कि संविधान हमारे देश की आत्मा हैै, हमारा देश विधिवताओं से भरा हुआ है। इस अवसर पर सीओ चकबंदी हरिन्द्र सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी राजेश कुमार सोनी सहित कलेक्ट्रेट के अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे। इसके अलावा जिले के समस्त कार्यालयों में कार्यालयध्यक्षों द्वारा संविधान दिवस की शपथ दिलायी गयी।