पूर्व विद्यार्थी स्मृति दिवस पर अतिथियों का सम्मान एनसीसी कैडेट्स ने दीया गॉड्स ऑफ ऑनर

पूर्व विद्यार्थी स्मृति दिवस पर अतिथियों का सम्मान एनसीसी कैडेट्स ने दीया गॉड्स ऑफ ऑनर


मवाना इसरार अंसारी। रविवार को नगर के मेरठ रोड पर स्थित 110 वर्ष पूर्व स्थापित ए एस इंटर कॉलेज में पहली बार पूर्व विद्यार्थी स्मृति दिवस का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री  लक्ष्मी नारायण चौधरी तथा विशिष्ट अतिथि विधान परिषद के पूर्व एमएलसी चौधरी जगत सिंह का विद्यालय के मुख्य द्वार पर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष अखिल कुमार कौशिक ,प्रबंधक पवन कुमार रस्तोगी, प्रधानाचार्य डॉ मेघराज सिंह, पूर्व प्रबंधक अनुराग दुबलिश तथा छात्राओं ने बुके तथा तिलक के उपरांत को स्पर्श करते हुए स्वागत सम्मान किया एनसीसी कैडेट्स ने मुख्य अतिथि को गार्ड ऑफ ऑनर देखकर सम्मान दिया उसके उपरांत मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि तथा अन्य अतिथियों ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन तथा पुष्प अर्पित  किए विशिष्ट अतिथि के रूप में  प्रेम राज मैनेजिंग डायरेक्टर केवाईबी तथा सांसद मलूक नागर, डॉ एस के काकरान मेडिकल सुपरिंटेंडेंट दिल्ली सरकार, कार्यक्रम में सबसे वरिष्ठ छात्र नरेंद्र कुमार  सेवानिवृत्त जिला जज  आरके गुप्ता सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर तथा एयर फोर्स के ग्रुप कमांडर  बेंबी सरदार भाई वल्लभ पटेल की प्रोफेसर डॉक्टर रश्मि आदि को माला, पटके, मेडल ,प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ मेघराज सिंह ने अपने कार्यकाल में विद्यालय में हुए परिवर्तन के विषय में बताया। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए  मुख्य अतिथि लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे 110 साल पुरानी संस्था में आने का अवसर प्राप्त हुआ है जिस संस्था में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू आए थे। यह संस्था 110 साल पुरानी होने के बाद भी यह बिल्डिंग क्यों खड़ी है क्योंकि इस बिल्डिंग में उन पूर्वजों की आत्माएं हैं जिन्होंने आपके सपने को साकार करने के लिए इस महल को खड़ा किया है। इसके उपरांत सन 2005 तक के छात्र छात्राओं को  लक्ष्मी नारायण चौधरी मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि चौधरी जगत सिंह के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का यूट्यूब इंस्टाग्राम व्हाट्सएप फेसबुक आदि पर लाइव प्रसारण किया गया था जिसे विदेशों में रह रहे छात्र-छात्राओं ने भी अपनी खुशी जाहिर की अपने कमेंट किए थे। प्रधानाचार्य डॉ मेघराज सिंह ने बताया कि इस विद्यालय से कोई छात्र छात्रा प्रदेश की मेरिट में आता है तो इतने पुरस्कारों की घोषणा हो गई है कि ₹100000 से अधिक पुरस्कार राशि छात्र-छात्राओं को प्रदान की जाएगी। कार्यक्रम में उप प्रबंधक शैवाल दुबलिश नरेश रस्तोगी सुनील राजवंशी नितिन रस्तोगी श्रवण कुमार कार्यक्रम का संचालन भूपेंद्र कुमार भटनागर विभा जैन शिवानी चौधरी आदि ने संयुक्त रूप से किया।