क्रेडिट कार्ड बनवाने के नाम पर तीस हजार ऐंठने का आरोप

क्रेडिट कार्ड बनवाने के नाम पर तीस हजार ऐंठने का आरोप
कैराना। कस्बा निवासी दो लोगो ने एक व्यक्ति पर क्रेडिट कार्ड बनवाने का झांसा देकर तीस हजार रुपये ऐंठने का आरोप लगाते हुए कोतवाली पर तहरीर दी है।
कस्बे के मोहल्ला खैलकलां निवासी आस मोहम्मद उर्फ आशु व शहजाद ने कोतवाली पर तहरीर देते हुए बताया कि उन्हें काम-धंधे के लिए पैसे की आवश्यकता थी। मोहल्ला बिसातयान कैराना निवासी एक व्यक्ति ने एक लाख रुपये का क्रेडिट कार्ड बनवाने के नाम पर उनसे पंद्रह-पंद्रह हजार रुपये ऐंठ लिये, लेकिन छह माह बीत जाने के बावजूद उनके क्रेडिट कार्ड नही बने। आरोप है कि पैसे वापिस मांगने पर आरोपी अब जान से मारने की धमकी दे रहा है। पीड़ितों ने आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की गुहार लगाई है।