चलने फिरने में थे अक्षम, चिकित्सक के इलाज से ठीक हुए बच्चे

चलने फिरने में थे अक्षम, चिकित्सक के इलाज से ठीक हुए बच्चे


माही माइंड सेंटर मेरठ में मिला इलाज

संवाददाता मनोज कलीना

बिनौली: धनौरा सिल्वरनगर गांव के चिकित्सक डॉ. रवि राणा के कुशल इलाज से चलने में अक्षम दो बच्चे ठीक हो गए है। इलाज के बाद दोनों चलने फिरने लगे हैं।

मुजफ्फरनगर के रहने वाले कुलदीप सिंह कुशवाहा के दो बच्चों में एक बेटा व बेटी हैं।बताया कि ,उनके बच्चों को बचपन से ही चलने में बहुत परेशानी थी। दोनों ही बच्चों के पैरों की नसें कमज़ोर हैं। जिसकी वजह से वो चलने में अक्षम थे। उन्होंने कई चिकित्सकों से बच्चों का इलाज कराया, लेकिन कहीं भी उनको संतोषजनक जवाब नहीं मिला।  इसके बाद उन्होंने माही माइंड सेंटर के साईकियेट्रिस्ट डॉ. रवि राणा से इलाज कराया। इलाज के बाद अब दोनों ही बच्चों में अस्सी फीसदी तक सुधार है। दोनों अब खूब चलने फिरने लगे हैं। कुशल इलाज के बाद बच्चों के माता पिता ने चिकित्सक का आभार जताया है। 

साईकियेट्रिस्ट डॉ. रवि राणा ने बताया की इस तरह की बीमारी जेनेटिकली डिसऑडर होती हैं ,जिसमें न्यूरोन्स वीक हो जाते हैं। जिसको आसान शब्दों मेें न्यूरो मसक्यूलर डिसऑर्डर भी कहा जाता है। उन्होंने बताया कि दोनों ही बच्चों ने अपने दिमाग में कभी ना चल पाने की इमेज बना ली थी, 
जो इनकी बीमारी की बड़ी वजह थी। जिसको काउंसलिंग और फिजियोथैरेपी केे माध्यम से भी ठीक किया गया है।