जिला जज के आवास पर चोरी के मामले का खुलासा

जिला जज के आवास पर चोरी के मामले का खुलासा


कैराना पुलिस व एसओजी की टीम ने तीन शातिर चोरों को किया गिरफ्तार
एलईडी, लैपटॉप, नकदी व घटना में प्रयुक्त बाइक भी किया बरामद
शामली। कैराना पुलिस और एसओजी की टीम ने जिला जज के आवास पर हुई चोरी के मामले का खुलासा करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने चोरी किया गया सामान, एलईडी, लैपटॉप, नकदी व घटना में प्रयुक्त बाइक व नकदी भी बरामद की है।
जानकारी के अनुसार 17 नवम्बर की रात कैराना के शामली रोड स्थित जिला जज के आवास से अज्ञात चोरों ने गेट व मकान के ताले तोडकर एलईडी, लैपटॉप व अन्य सामान चोरी कर लिया गया था। घटना के संबंध में जिला जज के अर्दली चंद्रप्रकाश ने कैराना थाने पर मुकदमा दर्ज कराया था। एसएसपी ने भी मामलेका संज्ञान लेते हुए कैराना पुलिस , एसओजी व सर्विलांस की टीम को मामले का खुलासा करने के कडे दिशा निर्देश दिए थे। टीम नेसीसीटीवी फुटेज व आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद महत्वपूर्ण साक्ष्य हासिल कर लिए थे। सोमवार को कैराना पुलिस व एसओजी की टीम ने जिला जज के आवास में चोरी के मामले का खुलासा करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से चोरी किया गया सामान, एलईडी, लैपटॉप, नकदी आदि भी बरामद कर ली। पूछताछ में चोरों ने अपने नाम शशांक उर्फ शैंकी पुत्र कमल सिंह निवासी बेगमपुरा थाना कैराना, दीपक पुत्र नाथीराम निवासी मौ. पंसारियान शामली व मयंक पुत्र कमल सिंह निवासी बेगपुरा थाना कैराना बताए। चोरों ने बताया कि उन्होंने जिला जज के आवास में घुसकर चोरी की वारदात की तथा बाइक पर बैठकर फरार हो गए थे। चोर शैंकी ने बताया कि जब हम घर में घुसे तो दीपक ने ताला तोडा तथा अंदर घुस गया। वह और मयंक अम्बा पैलेस के पास बाइक लेकर खडेहो गए। बाद में वे बाइक पर सवार होकर पालिका बाजार होते हुए डिस्ट्रिक काआपरेटिव वाली गली में आकर सामान को अपने घर में रखकर दूसरे रास्ते से होते हुए घर आ गया। अगले दिन जब उन्हें पता चला कि जिस मकान में उन्होंने चोरी की है वह जज का है तो वे डर गए। उन्होंने रात का इंतजार किया और उक्त सामान को एलईडी व लैपटॉप को ईंट से तोडकर श्रीपाल कालोनी के निकट शामली में गंदे नाले में फेंक दिया। उन्होंने बरामद की गयी 2 हजार की नकदी के बारे में बताया कि कुछ माह पले उन्होंने गांव सींगरा झिंझाना क्षेत्र में दीवार फांदकर चोरी की थी जिसें हमें 8 हजार रुपये मिले थे तथा कुछ जेवरात मिले थे। जेवरों को एक सुनार को दिखाया तो नकली निकले जिसे उन्होंने गंदे नाले में फेंक दिए थे तथा रुपये आपस में बांट लिए थे। करीब चार साल पूर्व उनकी मुलाकात दीपक से हुई थी, दीपक ने उनकी मुलाकात छोटू वाल्मीकि निवासी कैराना से करायी थी। दीपक नशे का आदी है जिसने एक दिन बताया कि वह चोरी का काम करता है और घरों में लगे ताले भी तोड देता हूं, जिसके बाद उन्होने दीपक को भी अपनेसाथ मिला लिया। इस मौके पर थाना प्रभारी पंकज त्यागी सहित अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।