पं. दिनेश पाठक को बनाया भद्रकाली घराने का महंत

पं. दिनेश पाठक को बनाया भद्रकाली घराने का महंत
रघुनाथ मंदिर में पहुंचे संत, पहनाई गई पगड़ी
शामली। शहर के श्री रघुनाथ मंदिर में पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश व अन्य प्रदेशों से आए महंतो द्वारा मां भगवती के जागरण चौकी की पहचान छैनो की झंकार से मां का भजन किया गया। इस मौके पर शामली के सुप्रसिद्ध कथावाचक पं. दिनेश पाठक को भद्रकाली घराने का महंत बनाया गया। बाहर से आये हुए संतो महंतो ने बताया कि जागरण घराने में महंत की उपाधि उसे दी जाती है जिसने मां शेरावाली के जागरण चौकी कथा में अपना सर्वस्व जीवन सौप दिया हो। इस अवसर पर पं. दिनेश पाठक को महंत का सम्मान देते हुए उन्हें पगडी पहनाई गई। इस मौके पर हरिद्वार से महामंडलेश्वर स्वामी शिव प्रेमानन्द महाराज, वृन्दावन से महंत स्वामी रामदेव महाराज, सोनीपत से महंत खरैती लाल शर्मा, अमृतसर से महंत बिल्ला सहित अन्य संत महंत समाज, शहर के कलाकार व हर समाज के प्रतिष्ठित लोग उपस्थित रहे।