धर्मांतरण के लिए यातनाओं के बावजूद अडिग मासूम वैदेही पर आधारित फिल्म निर्माण के अंतिम चरण में
बलिदान दिवस 23 फरवरी को रिलीज़ कराने की तैयारी में पूरी टीम : टीपी धामा
ब्यूरो डा योगेश कौशिक
बागपत | मीनाक्षीपुरम तमिलनाडु प्रांत की सच्ची घटना पर आधारित बायोपिक फिल्म ,वैदेही को 23 फरवरी को रिलीज़ करने की तैयारी में हैं निर्माता, निर्देशक और कलाकार | 23 फरवरी को वैदेही का बलिदान दिवस भी है |
वैदेही फिल्म निर्माण से जुड़े पत्रकार तेजपाल सिंह धामा ने बताया कि, वर्ष 1981 में धर्म परिवर्तन न करने पर अडिग 9 वर्षीया मासूम वैदेही को तमाम तरह की यातनाएं दिए जाने के बावजूद मौत के घाट उतार दिया गया था | उस समय इस घटना को तमिल के समाचार पत्रों ने भी काफी कवरेज दिया था |
मार्मिक और संवेदनशील फिल्म ,वैदेही के लिए जोश, जुनून के साथ ही आंखें डबडबाने वाले संवादों का सैलाब भी दर्शकों को देखने को मिलेगा | फिल्म में पचास से अधिक कलाकार लगातार शूटिंग में व्यस्त हैं | फिल्म के तीन गानों की शूटिंग पूरी हो चुकी है | फिल्म में जनपद के स्थानीय कलाकारों को वरीयता दी गई है, जिसमें वैदेही के रूप में खेकड़ा की मासूम बेटी तमन्ना को अभिनय करने का मौका मिला है |
फिल्म में छत्तीसगढ़ के सुपरस्टार अखिलेश पाण्डे, दिल्ली के अभिनेता कपिल सोलंकी, गुजरात की चर्चित अभिनेत्री शताक्षी राजपूत, मुंबई के कलाकार अजय कुबेर और रोहित श्रीवास्तव भी अपने अभिनय से अमिट छाप छोड़ने वाले हैं। आर्यखंड टेलीविजन एवं धामा फिल्म्स् इंटरनेशनल कंपनी इस फिल्म का निर्माण करा रही हैं, जबकि निर्देशक सावन वर्मा पूरी तल्लीनता से जुटे हैं, जिससे उम्मीद लग रही है कि वैदेही के बलिदान दिवस पर फिल्म को रिलीज़ किया जा सके।