चोरी की एक अदद एफआईआर के लिए एक महीने से परेशान हैं यूपी पुलिस के एसआई

चोरी की एक अदद एफआईआर के लिए एक महीने से परेशान हैं यूपी पुलिस के एसआई

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

बडौत | चोरी की एक घटना की तहरीर दिए जाने के बावजूद जब एक पुलिस के दरोगा को ही चक्कर लगाने पडें और एक महीने बाद तक भी एफआईआर न हो पाए , इसको पुलिस की तत्परता कहा जाए या लापरवाही, यह तो विचारणीय है, किंतु दरोगा जी जरूर घर के ताले तोडे जाने व कीमती सामान चोरी से जितने आहत हैं, उससे कहीं ज्यादा पीड़ा उन्हें इस बात की भी है कि, करीब एक माह बाद तक भी एफआईआर नहींं लिखी गई |

बताया गया कि नोएडा में तैनात एसआई राजपाल सिंह ने 17 नवबर को बडौत थाने में तहरीर दी गई थी, जिसमें गाँव मलकपुर के अपने बंद पडे मकान का ताला तोडकर इन्वर्टर, बैट्री, सिल्वर और गोल्ड का सामान, नये व पुराने लेडीज सूट आदि के चोरी किए जाने की तहरीर दी थी | थाना प्रभारी नोवेंद्र सिंह सिरोही ने तत्काल संज्ञान लेते हुए उपनिरीक्षक को मौके पर भेजा गया, जिसने मकान में जाकर बिखरे हुए सामान की फोटो और विडियो ग्राफी भी कराई | थाना पुलिस की तत्परता से एसआई राजपाल सिंह को उम्मीद बंधी कि, एफआईआर हो जाएगी और अज्ञात चोरी का पर्दाफाश होगा | उनकी यह उम्मीद अभी तक पूरी नहींं हुई, जिसके लिए उन्होंने थाने के कई चक्कर भी लगा लिए हैं |