किसान सम्मान पुरस्कार वितरण  पूर्वजों ने गन्ना मिल लगाकर जो सपना देखा उसे साकार करना किसान भाइयों  हमारी जिम्मेदारी गुरसिमरन कौर

किसान सम्मान पुरस्कार वितरण  पूर्वजों ने गन्ना मिल लगाकर जो सपना देखा उसे साकार करना किसान भाइयों  हमारी जिम्मेदारी गुरसिमरन कौर


गढ़मुक्तेश्वर हापुड़
सिंभावली शुगर मिल के स्थापना दिवस के 90 साल होने पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सर्वश्रेष्ठ किसानों को किसान सम्मान एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किए गए इस अवसर पर सिंभावली शुगर मिल की मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती गुरसिमरन कौर ने 19 किसानों को सम्मान प्रमाणपत्र व पुरस्कार वितरण करते हुए  कहा हमारे पूर्वजों ने 90 साल पहले पहले सिंभावली की भूमि पर गन्ना मिल लगाने के लिए एक सपना देखा और उसे साकार करने के लिए सिंभावली शुगर मिल की स्थापना की उस सपने को बरकार रखने के लिए और आने वाली पीढ़ी के विकास के लिए किसान भाइयों को मिलजुल कर काम करने की आवश्यकता है गन्ने की अच्छी पैदावार करें गन्ने में रोग लगने से बचाने के लिए वैज्ञानिक विधि अपनाएं प्रगतिशील किसान इस धरोहर को संजो कर रखें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के लिए वैज्ञानिक विधि से कार्य करने के लिए प्रोत्साहन किए हैं इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक करण सिंह महाप्रबंधक विश्वराज सिंह जनरल मैनेजर दिनेश शर्मा सिंभावली शराब डिस्टलरी जीएम राजेश कुमार पूर्व प्रधान रणजीत सिंह राजीव दादू धनराज सिंह जगबीर सिंह जगदीश सिंह मनवीर सिंह बबली त्यागी संजय विजेंद्र आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे