चित्रकूट-लिस ने 5 आरोपियों के विरुद्ध की गैंगेस्टर की कार्यवाही।

चित्रकूट-लिस ने 5 आरोपियों के विरुद्ध की गैंगेस्टर की कार्यवाही।

चित्रकूट: पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला के निर्देश पर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में मऊ थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार द्विवेदी द्वारा एक संगठित गैंग बनाकर समाज विरोधी क्रियाकलाप एवं गौतस्करी जैसे संगीन अपराध कारित करके आर्थिक, भौतिक एवं बुनियादी लाभ प्राप्त करने के आरोपी मो अकरम पुत्र मो इबरार निवासी सकूहाबाद जनपद प्रतापगढ़, वीरू और आलोक पुत्र फेरम सिंह निवासी पूरब पताई, मेघई उर्फ विजय पुत्र लाली केवट निवासी गोलू का डेरा, तेजई पासी पुत्र कल्लू उर्फ पंडा पासी निवासी कसा पुरवा व राजेंद्र पासी पुत्र श्यामलाल निवासी कुसहाई का मजरा बरियारी कला के विरुद्ध थाना मऊ में गैगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी।