डाक्टर बनकर अभावग्रस्त क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधा मुहैया कराएगी  वंशिका, फरीदाबाद मैडिकल कालेज से करेंगी एमबीबीएस

डाक्टर बनकर अभावग्रस्त क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधा मुहैया कराएगी  वंशिका, फरीदाबाद मैडिकल कालेज से करेंगी एमबीबीएस

संवाददाता मो जावेद

छपरौली | क्षेत्र के आदर्श नंगला गांव से वंशिका मान का प्रवेश श्री अटल बिहारी वाजपेई गवर्नमेंट कॉलेज फरीदाबाद में हुआ। वंशिका मान ने नीट के तहत ऑल इंडिया ओपन केटेगरी से प्रवेश किया।वहीं नीट के माध्यम से ही तीन अन्य युवक अंकुर मान, अंकित मान और रजत को भी अपनी प्रतिभा के आधार पर कोर्स के लिए सरकारी सीटों पर इससे पहले प्रवेश मिला है। 

बता दें कि, 2016 में अंकुर मान का चयन किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज लखनऊ में हुआ था, वह एमबीबीएस के बाद एमएस कर रहे हैं ,जबकि  अंकित मान का चयन 2017 में मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज प्रयागराज में हुआ था। 2021 में रजत मान का चयन सोनेलाल मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ में हुआ। अंकुर मान के पिता एक पशुपालन विभाग में संगणक पद पर कार्यरत है। अंकित मान और रजत मान के पिता एक किसान तथा वंशिका चौधरी के पिता एक प्रिंसिपल है।