पुलिस अधीक्षक ने किसानों से की वार्ता, नशे से बचें तथा युवाओं को संस्कारवान बनाने की दी प्रेरणा

पुलिस अधीक्षक ने किसानों से की वार्ता, नशे से बचें तथा युवाओं को संस्कारवान बनाने की दी प्रेरणा

संवाददाता राहुल राणा

दोघट।नगर के गांधी स्मारक इंटर कालेज में भाकियू अराजनैतिक द्वारा किसान वार्ता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने वाहन चलाते समय सावधानी बरतने व युवाओं को संस्कारवान बनाने का आह्वान किया। वहीं खेकड़ा थाना क्षेत्र के शौर्य अपहरण और हत्या के मामले में शीघ्र खुलासे के लिए एसओजी टीम प्रभारी सहित पुलिस टीम को सम्मानित किया गया |

गांधी स्मारक इंटर कालेज दोघट में भाकियू अराजनैतिक द्वारा आयोजित किसान वार्ता कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने कहा कि, युवा पीढ़ी में बढ़ती नशाखोरी जैसे अवगुण को रोकना जरूरी है। खुद के साथ साथ परिवार को भी बर्बादी से बचाएं। युवाओं को आपराधिक गतिविधियों से दूर रहना होगा। कहा कि ,किसान अपने नलकूप आदि स्थानों पर शराब पीने वालों को न बैठने दें, ऐसे लोग नुकसान पहुंचा देते हैं। 

कहा कि, दुपहिया वाहन चालक हेलमेट, चौपहिया वाहन चालक सीट बेल्ट लगाकर ही वाहन चलाएं, शराब पीकर वाहन न चलाएं, आप सुरक्षित रहेंगे और परिवार भी सुरक्षित रहेगा। किसान अपने वाहनों में अधिक एवं अनियंत्रित गन्ना न भरें, वाहनों पर रिफलेक्टर अवश्य लगाएं। वहीं झूठे मुकदमे लिखाने से बचें।  पुलिस को सही जानकारी देकर अपराध रोकने में मददगार बनें। 

कार्यक्रम में खेकड़ा थाने के फखरपुर गांव में शौर्य की हत्या में सही एवं शीघ्र खुलासा करने पर एसपी एवं एसओजी प्रभारी रवेंद्र पलावत को टीम के साथ सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्रजपाल सिंह, संचालन राकेश पंवार ने किया। इस मौके पर भाकियू अराजनैतिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र मलिक, जिलाध्यक्ष नरेशपाल पंवार, जिला प्रवक्ता कुलदीप पंवार, जिलाध्यक्ष शामली दुष्यंत, बसंत पहलवान, संजीव दांगी, सुधीर खोखर, सत्यपाल सिंह,सूरत सिंह, सतवीर राठी, जसवीर, वेदपाल धामा आदि मौजूद रहे।