मुहल्ले से निकलते शिक्षक को देख गाली गलौज, राड व डंडों से हमला, तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

मुहल्ले से निकलते शिक्षक को देख गाली गलौज, राड व डंडों से हमला, तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

संवाददाता मो जावेद

छपरौली।कस्बे के बंगले वाला मोहल्ला निवासी यादवेंद्र खोखर ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि वह पेशे से अध्यापक है। 4 जनवरी की शाम लगभग 5 बजे मोहल्ले की गली से जा रहा था ,तभी मोहल्ले के ही दूसरे पक्ष के कुछ लोगों ने देखते ही गाली गलौज शुरू कर दिया। विरोध करने पर दूसरे पक्ष के सेवाराम ने ललकारते हुए कहा कि ,मारो साले को ,बहुत मास्टर बनता है । इस पर उनके दो लड़कों ने हाथ में लाठी डंडे व राड लेकर जान से मारने की नीयत से सिर व शरीर के कई अंगो पर प्रहार किए ,जिससे पीड़ित के सिर व हाथों पैरों में गंभीर चोटें आईं ।

पीड़ित ने बताया कि, सिर में गंभीर चोट लगने कारण वह मौके पर बेहोश हो गया और किसी ने परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को घटना की सूचना दी। पीड़ित ने तीन लोगों को नामजद करते हुए थाने में तहरीर देकर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। थाना प्रभारी नितिन पांडेय ने बताया कि, पीड़ित की तहरीर के आधार पर सेवाराम खोखर व उसके बेटों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच कर जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।