सर्दी की छुट्टी के बावजूद साफ सफाई व झाड़ू लगाने के लिए मासूम बच्चों को बुलाया, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

संवाददाता मो जावेद

छपरौली। सर्दी की छुट्टी के बावजूद शिक्षकों ने छोटे छोटे बच्चों को पढाई के लिए नहींं, सफाई के लिए बुलाया और जमकर पूरे विद्यालय भवन में लगवाई झाड़ू | वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल |

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में क्षेत्र के एक विद्यालय में बच्चे झाड़ू लगा रहे हैं , जबकि शिक्षक आसपास खड़े देख रहे हैं ,जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

वीडियो विकासखंड छपरौली के शेरपुर गांव स्थित एक प्राथमिक विद्यालय की है। यह वीडियो 6 जनवरी दिन शुक्रवार की सुबह लगभग 10 बजे का बताया जा रहा है, जब लोग कड़ाके की ठंड से बचने के लिए घरों में गरम कपड़ों में दुबके हुए हैं और शिक्षक शासन प्रशासन के छुट्टी के नियमों को ताक पर रखते हुए मानवता की सभी हदें पार कर विद्यालय में बच्चों से झाड़ू लगवा रहे हैं। 

ग्रामीणों ने बताया कि ,शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय में ग्राम चौपाल का आयोजन किया जाना था ,जिसे लेकर विद्यालय में साफ सफाई करवानी थी, तो शिक्षकों ने छोटे छोटे बच्चों को बुलाकर विद्यालय में झाड़ू लगवा कर साफ सफाई कराई, जिसकी किसी ने कई वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। वीडियो में कई बच्चे झाड़ू लगा रहे हैं और शिक्षक आसपास खड़े देख रहे हैं। 

वीडियो में विद्यालय के बने भवन पर विकासखंड छपरौली गांव शेरपुर जनपद बागपत स्पष्ट रूप से लिखा दिखाई दे रहा है। साफ सफाई कराए जाने की घटना को लेकर जनपद के अभिभावकों में रोष है।