चौकीदार पुत्र की हत्या में नामजद एक अभियुक्त को हिरासत में लेकर पुलिस ने किया सफल अनावरण

चौकीदार पुत्र की हत्या में नामजद एक अभियुक्त को हिरासत में लेकर पुलिस ने किया सफल अनावरण

एसपी ने हत्या के राज का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार के ईनाम की घोषणा

बागपत | चौकीदार पुत्र अनुज की हत्या कर शव को छुपाने व सबूत नष्ट करने के एक आरोपी को हिरासत में लेकर हत्या का खुलासा करने वाली टीम को एसपी नीरज कुमार जादौन ने 25 हजार का ईनाम देने की घोषणा की | 

थाना बिनौली क्षेत्र के फतेहपुर पुट्ठी के मेहनतकश चौकीदार परिवार के अनुज की उस समय मारपीट व गला घोंट कर हत्या करने के आरोप में नामजद सुमित, लक्की, दीपक व अनुज पुत्र सैनू में से एक लक्की उर्फ सोहनपाल को हिरासत में लेकर की गई पूछताछ में हत्या के कारण और हत्या के अन्य सहयोगियों का खुलासा किया |

थाना प्रभारी सलीम अहमद की टीम द्वारा हत्या के कारणों की परत दर परत खोलने पर एसपी नीरज कुमार जादौन ने 25 हजार रुपये का ईनाम देने की घोषणा की है | अभियुक्त लक्की के हवाले से बताया गया है कि, उसने बताया कि, कुछ दिन पहले उनकी अनुज से कहासुनी हो गई थी, उसी दिन से ही उसको ठिकाने लगाने की ठान ली थी | 

अभियुक्त लक्की ने जुर्म कबूल करते हुए पुलिस को यह भी बताया कि, पहले कपिल के खेत की मेंड पर बैठकर उसको पीटा गया | पिटाई से पहले उसके दोनों हाथों को उसके कपड़े से बांध दिया गया था तथा बाद में गला दबाकर हत्या कर दी गई थी | हत्या के बाद पैंट उतारकर वहीं फेंक दी थी तथा शव को ईख के खेत में छुपा दिया था | इस दौरान उनके एक साथी सुमित की महिंद्रा गाड़ी में बैठकर मौके से आ गये थे | बताया कि, गलती से सुमित का ऊनी टोपा घटना स्थल पर ही गिर गया था | 

हत्या के अभियुक्त को हिरासत में लेकर किए गए खुलासे में थाना प्रभारी सलीम अहमद सहित सर्विलांस टीम व एसओजी टीम को एसपी नीरज कुमार जादौन ने 25 हजार रुपये का नकद ईनाम देने की घोषणा की है |