पत्नी ने पति की मौत की रची कहानी करा दी हत्या गिरफ्तार
बरेली में 24 साल की आरती फेसबुक पर 2 महीने की दोस्ती में अपने पति की कातिल बन गई। कैंट इलाके में शुक्रवार देर रात हुई 26 साल के रोहित की हत्या उसकी पत्नी आरती ने करवा दी। पुलिस पूछताछ में आरती ने कहा कि मेरी जिंदगी तबाह हो रही थी, मुझ पर दो साल का एक बेटा जरूर है, लेकिन पति मुझे संतुष्ट नहीं कर पाता था।
वो मुझे इस तरह से टॉर्चर करता था कि मैं बता नहीं सकती। मेरी स्थितियां ऐसी थीं कि या तो मैं पति की हत्या करा दूं, या मुझे खुद मरना मंजूर था। इसलिए फेसबुक से लोगों से दोस्ती की। इसी में शामिल एक शख्स अनुज से बातचीत के बाद नजदीकियां बढ़ गईं। सिर्फ 2 महीने की दोस्ती में आरती को इतनी हिम्मत आ गई कि उसने अपने ही पति की हत्या के लिए लवर अनुज को तैयार कर लिया। फिर चाकू से गोदकर उसकी लाश को कैंट एरिया में फिकवा दिया।
अब आपको पूरे घटनाक्रम के बारे में बताते हैं...
बरेली के कैंट थाना क्षेत्र के कांधरपुर निवासी रोहित कुमार (27 साल) अपने परिवार का इकलौता था। रोहित इलेक्ट्रिशयन का काम करता था। 4 साल पहले रोहित की शादी आरती के साथ हुई। दोनों के 2 साल का एक बेटा है। लेकिन शादी होने के बाद पत्नी आरती की पति रोहित से नाराजगी बढ़ती गई। आरती ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि मेरा पति नामर्द था। मुझे एक बेटा जरूर हुआ है, लेकिन मैं उससे संतुष्ट नहीं हो पाती थी। इसलिए मैं अनुज पटेल से दोस्ती कर बैठी। फिर पति की हत्या की प्लानिंग भी कर ली। आरती ने पुलिस को बताया कि रात में पति बेड पर जल्दी आकर सो जा जाता था, मैं अंदर ही अंदर घुटने लगी थी।
रोहित का शव शनिवार को कैंट रोड स्थित सड़क किनारे खेत में मिला। इकलौते बेटे की हत्या से परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों के साथ ग्रामीणों ने मौके पर हंगामा कर दिया और हत्या के खुलासे की मांग करने लगे। वहीं घटना की जानकारी होने पर भारतीय जनता पार्टी के सांसद धर्मेंद्र कश्यप भी घटनास्थल पर पहुंचे। इस केस के खुलासे के लिए डीआईजी अखिलेश चौरसिया ने सीओ बरेली-1 श्वेता यादव को लगाया था। सीओ की जांच में सामने आया है कि रोहित के मोबाइल पर शुक्रवार रात एक कॉल आई थी। जिसके बाद रोहित घर से निकला था। उसके बाद घर नहीं लौटा। शनिवार को कैंट थाना क्षेत्र के में खेत में रोहित का शव पड़ा हुआ है, जिसके बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। इसी कॉल से पुलिस कातिलों तक पहुंची। पिछले 2 माह में आरती की अपने प्रेमी अनुज पटेल से करीब 400 बार मोबाइल पर बात हुईं। आरती लगातार अपने प्रेमी को बेड रूम की बातें और फोटो शेयर करती थी।
रातभर दोनों एक दूसरे को करते थे मैसेज
आरती रात में फेसबुक चलाती थी। जहां करीब दो माह पहले आरती की फेसुबक पर अनुज पटेल नाम के युवक की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी। आरती ने इसे एक्सेप्ट कर लिया। दोनों की बातचीत होने लगी। आरती ने पूछताछ में बताया कि अनुज पटेल ने फेसबुक के मैसेंजर मे खुद को अनमैरिड बताया था। वहीं दोनों की रात भर मैसेज में बात होती। जिसके बाद दोनों में नजदीकी संबंध हो गए।
आरती अपने प्रेमी अनुज पटेल को अपने न्यूड फोटो भेजती, वहीं प्रेमी अनुज भी अपने न्यूड फोटो और वीडियो भेजता। आरती ने पुलिस को बताया कि जब पति रोहित घर पर नहीं होता था तो मैं अपने प्रेमी अनुज को वीडियो कॉल पर न्यूड होकर कॉल करती। बाद में कॉल को डिलीट कर देती।
रविवार को पुलिस ने अनुज पटेल और उसके दोस्त विवेक अरेस्ट कर लिया। दोनों केसरपुर के रहने वाले हैं।
पति रोहित बेरहमी से मारता-पीटता
आरती ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि एक माह पहले शहर में शॉपिंग करने आई तो अपने प्रेमी अनुज से मिली थी। जहां दोनों करीब 2 घंटे साथ रहे। उसके बाद दोनों एक साथ घूमे भी। पति रोहित को यह पता चल चुका था कि मेरी पत्नी आरती के किसी से अवैध संबंध है। इसी बात पर रोहित ने पत्नी आरती को 20 दिन पहले बेरहमी से पीटा। दस दिन पहले कॉल पर बात करते हुए देख लिया था जिस पर रात में पत्नी को टॉर्चर किया।
एक महीने पहले आरती ने कहा था, मुझे पाना है तो रोहित को रास्ते से हटाना होगा आरती ने अपने प्रेमी अनुज पटेल से एक माह पहले ही कह दिया था कि तुम कुछ करो, रोहित अब मुझे बेइज्जत करने लगा है। एक तो वह नामर्द है दूसरी और मुझे रात में गाली देता है और थप्पड़ों से पीटता है। जिसके बाद आरती ने प्रेमी अनुज पटेल को कहा कुछ भी करो, यदि मुझे पाना है तो रोहित को हटाना होगा। आरती ने प्रेमी से कहा कि मैं जीवन भर तुम्हारी रहूंगी तुम बस रोहित को जिंदगी से हटा दो। रात में आरती कई आर अपने न्यूड फोटो प्रेमी अनुज को भेजती। जिसके बाद कहती कि रोहित का कुछ करना है या नहीं। प्रेमिका आरती के झांसे में आकर शुक्रवार रात अनुज पटेल ने अपने गांव के विवेक को साथ लेकर आरती के पति रोहित की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि आरती की अपने प्रेमी अनुज से करीब 2 माह में 400 कॉल मिली हैं।