गोवंशों की समस्या को लेकर बामनौली से बड़ौत तहसील तक रालोद के पूर्व विधायक के नेतृत्व में किसानों ने पदयात्रा कर सौंपा ज्ञापन

ब्यूरो डा योगेश कौशिक

बडौत। आवारा गोवंशों की समस्या का समाधान न होने से आक्रोशित रालोद व अन्य किसान संगठनों के कार्यकर्ता व किसान बामनौली से बडौत तहसील तक पदयात्रा कर तहसील पहुंचे तथा राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।

यात्रा में रालोद के पूर्व विधायक वीरपाल राठी के अलावा किसान यूनियन व अन्य किसान संगठन के कार्यकर्ताओं के अलावा तहसील क्षेत्र के बामनोली, दाहा, निरपुडा, टीकरी दोघट, बिजरोल, रंछाड, सिरसली सहित दर्जनों गांवो व कस्बों के किसान पैदल व ट्रैक्टर- ट्रालियों सहित पैदल मार्च में शामिल होकर बडौत तहसील पहुंचे। 

यात्रा के दौरान पूर्व विधायक वीरपाल राठी का कहना था कि आवारा गोवंश खेतों में खड़ी फसलों को बर्बाद कर रहे हैं ,जिससे किसान कड़ाके की ठंड में खेतों में पहरा देने को मजबूर हैं, आवारा गोवंशों के कारण सडकों पर हादसे भी बढ़ रहे हैं और कई गांवों में किसानों को टक्कर मारकर घायल भी किया जा चुका है ,लेकिन लगातार शिकायत के बाद भी जिला प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है।

पूर्व विधायक वीरपाल राठी ने लेबर किसान मोर्चा के संयोजक के रूप में महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा ,जिसमें चेतावनी दी गई है कि, नीलगायों को पकडे जाने की व्यवस्था करे सरकार अन्यथा किसान स्वयं पकडकर तहसील में भरने के लिए किसान मजबूर होंगे | इस अवसर पर धर्मपाल राठी, चैयरमेन अरविंद राणा, सुमित, महेश चंद ,शौकत पहलवान, अम्बेडकर आसपा के आशीष, ओमपाल सिंह आदि मौजूद रहे |