नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण का विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए जनमानस से प्रशासन का आह्वान
राष्ट्रीय राजमार्ग 709B के एक साइड में हरी कैसल से माउंट लिट्रा तक बनाई जाएगी विशाल मानव श्रृंखला
ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक
बागपत |जिलाधिकारी राज कमल यादव के निर्देशन में एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह के संबंध में बैठक में विद्यार्थियों एवं नागरिकों को जागरूक किये जाने हेतु अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित कराते हुए मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह के सफल आयोजन हेतु कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए ।
कहा कि ,23 जनवरी को आयोजित होने वाले मानव श्रृंखला में अधिक से अधिक संख्या में छात्र एवं छात्राओं, ग्राम वासियों, एनजीओ, एनसीसी, एनएसएस, स्कॉउट गाइड एवं आम- जनमानस की भी प्रतिभागिता सुनिश्चित की जाए। जनपद स्तर पर मानव श्रृंखला का आयोजन हरी कैसल से माउंट लिट्रा तक दिल्ली सहारनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 709B के एक साइड में किया जायेगा।
अपर जिलाधिकारी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के दृष्टिगत एवं यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिये प्रत्येक 1 किलोमीटर के अनुसार नोडल अधिकारी नामित किए और मानव श्रृंखला को सेक्टर अनुसार विभाजित किया ,जो जनपद बागपत की तीनों तहसीलों को आपस में जोड़ेगी । उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी को छात्रों एवं अध्यापकों को कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाने की जिम्मेदारी दी है। कहा कि ,मार्ग की साफ-सफाई, पेयजल एवं मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था नगर पालिका द्वारा सुनिश्चित की जायेगी। तहसील स्तर पर उप जिलाधिकारियों एवं ब्लॉक स्तर पर खण्ड विकास अधिकारियों को मानव श्रृंखला बनाने एवं शपथ समारोह आयोजित करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने कहा कि ,सड़क सुरक्षा माह के अर्न्तगत नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती दिनांक 23 जनवरी के दिन जनपद व तहसील स्तर पर समस्त विद्यालयों के छात्रों एवं उच्च शिक्षा के सभी विद्यार्थियों के द्वारा एक साथ मानव श्रृंखला निर्माण एवं ऑनलाइन सड़क सुरक्षा शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया जाए। उक्त मानव श्रृंखला में सड़क सुरक्षा के समस्त स्टैक होल्डर विभागों के अधिकारियों वकर्मचारियों, एनजीओ, स्वयंसेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों, एनएसएस, एनसीसी एवं स्कॉउट गाइड इत्यादि के प्रतिनिधियों की सहभागिता भी सुनिश्चित की जाए, जिससे कि एक विश्व रिकॉर्ड स्थापित हो सके। कहा कि,सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह का अधिक से अधिक व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए ,जिससे कि प्रत्येक व्यक्ति सड़क सुरक्षा के यातायात के नियमों का पालन करें समझदार बने सुरक्षित रहें।
इस अवसर पर एसडीएम बागपत पूजा चौधरी, पुलिस क्षेत्राधिकारी डीके शर्मा ,अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी अतुल कुमार ,सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन एनसी शर्मा मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ रमेश, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कीर्ति आदि उपस्थित रहे।