किसान संदेश अभियान के तहत लिखे पत्र लेकर आज रालोद कार्यालय से डाकघर तक कूच करेंगे किसान व नेतागण

किसान संदेश अभियान के तहत लिखे पत्र लेकर आज रालोद कार्यालय से डाकघर तक कूच करेंगे किसान व नेतागण

संवाददाता राहुल राणा

दोघट| किसान सन्देश अभियान के तहत दाहा गांव में पत्र लेखन अभियान चलाया गया ,जिसमें सैकड़ों किसानों ने पत्र लिखकर सरकार को अपना दर्द बयां किया|

इस अवसर पर जनपद के अभियान प्रभारी पूर्व राज्यमंत्री डॉ कुलदीप उज्ज्वल ने कहा कि ,आज प्रदेश का किसान खून के आँसू रो रहा है| फसलों और नस्लों को बचाने के लिए हर वक्त जान हथेली पर लेकर घूम रहा है, लेकिन सरकार की अनदेखी और ठोस नीति निर्धारण में देरी के चलते आत्महत्या के कगार पर पहुँच गया है| फसलों को आवारा पशु निगल जा रहे हैं ,रखवाली के लिए किसान अपने खेत पर जाता है ,तो उसको इन आवारा पशुओं से मौत का सामना करना पड़ता है| दूसरी तरफ गन्ने के लाभकारी मूल्य के अभाव में किसानों की कमर टूट रही है| घर की अर्थव्यवस्था डगमगा चुकी है| बकाया भुगतान की बाट जोह रहा है। बच्चों की फीस, बहन बेटियों की शादियां अथवा रस्म अदायगी कर्ज लेकर काम कर रहा है और उसकी कमाई को मिल मालिक लिए बैठे हैं। 

निर्णय लिया गया कि किसान विरोधी सरकार के खिलाफ़ लड़ी जा रही लड़ाई में दमदारी के साथ सब लोग एक हैं। राष्ट्रीय लोकदल के साथ चलकर इस अभियान को सफल बनाया जाएगा और किसान विरोधी ताकतों का मुँह तोड़ जवाब दिया जाएगा। 21 जनवरी को 12 बजे राष्ट्रीय लोकदल कार्यालय बडौत पर एकत्रित होकर जुलुस के साथ किसान पत्रों को पोस्ट करने के लिए मुख्य डाकघर बडौत पर जाएंगे| 

इस अवसर पर विनेश राणा, देवपाल राणा, अशोक कुमार, अरविंद राणा, सत्यदीप राणा, राजा, इंद्रपाल राणा, विकास राणा, संजय राणा, महावीर सिंह, सत्यवीर सिंह, दरियाव सिंह आदि उपस्थित रहे।