डौला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से टोंटी चुरा ले गए चोर

डौला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से टोंटी चुरा ले गए चोर

संवाददाता सीआर यादव

 अमीनगर सराय। क्षेत्र के डौला गांव स्थित नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाथरूम से चोरों ने दरवाजे तोड़कर अंदर लगी हुई स्टील की सभी टोंटियों पर किया हाथ साफ।  घटना की जानकारी पर पहुंचे पिलाना  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
 
मेरठ बागपत मार्ग पर डौला गांव स्थित नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अभी सुचारू रूप से चालू भी नहीँ हुआ और वहां के बाथरूम से टोंटियां चुरा ली गई। चोरी का पता तब चला  जब वहां सफाई कर्मचारी पहुंचे।उन्होंने बाथरूम की कुंडी टूटी देखी जबकि, ताला लटका हुआ मिला। अंदर देखा तो सभी नलों से उनकी टोंटियां गायब मिली। जिसकी जानकरी पिलाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डा सुधीर शर्मा को दी गई।

डॉ सुधीर शर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और अस्पताल सहित वहां बनाये गए सरकारी आवासों के बाथरूम को भी देखा गया , जहां सभी  नलो से टोंटियां व अन्य सामान गायब  मिला। डाक्टर ने चोरी की शिकायत सिंघावली अहीर थाने में देकर कार्रवाई की मांग की।