चित्रकूट -जिलाधिकारी ने 13 वे राष्ट्रीय मतदाता दिवस में समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिलाई शपथ।

चित्रकूट -जिलाधिकारी ने 13 वे राष्ट्रीय मतदाता दिवस में समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिलाई शपथ।

जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द ने भारत निर्वाचन आयोग के 13 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में सभी कलेक्ट्रेट के अधिकारियों कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई, जिलाधिकारी ने शपथ दिलाते हुए कहा कि *हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म वर्ग जाति समुदाय भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे*

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री कुंवर बहादुर सिंह ने जिलाधिकारी को मतदाता बैच लगाकर स्वागत किया गया तथा सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीधर यादव ने सभी अधिकारियों कर्मचारियों को मतदाता बैच लगाकर स्वागत किया गया।

शपथ ग्रहण में अपर जिलाधिकारी न्यायिक वंदिता श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी न्यायिक कर्वी राम जन्म यादव, वरिष्ठ कोषाधिकारी शैलेश कुमार, जिला खनिज अधिकारी सुधाकर सिंह, अभिविहीत अधिकारी बीआर प्रजापति, सहायक कोषाधिकारी अवधेश प्रताप सिंह सहित संबंधित अधिकारी कलेक्ट्रेट कर्मचारी एवं कोषागार के कर्मचारी मौजूद रहे।

इसी क्रम में मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर द्वारा विकास भवन एवं जिला सूचना अधिकारी सुरेंद्र कुमार द्वारा जिला सूचना कार्यालय में अन्य शासकीय कार्यालयों पर मतदाता दिवस के अवसर पर शपथ दिलाई गई।