निकाय चुनाव में हुये ओबीसी की रैपिड सर्वे व आरक्षण प्रक्रिया में की गयी व्यापक धांधली को लेकर छाया पटेल ने सौपा ज्ञापन

बाराबंकी- नगर पाालिका परिषद नवाबगंज में चुनाव की दृष्टि से किये गए पिछड़े वर्ग की रैपिड सर्वे व आरक्षण प्रक्रिया मे किये गय् व्यापक धांधली को लेकर भाजपा सभासद छाया सिंह पटेल ने उप जिलाधिकारी नवाबगंज को ज्ञापन सौंपा ! छाया पटेल ने ज्ञापन में लिखा कि भारतीय जनता पार्टी की मंशा के विपरीत वास्तविक तथ्यों को नजरअदांज करते हुये जहाँ पर नगर पालिका परिषद नवाबगंज में पिछड़े वर्ग की आबादी 50 प्रतिशत से अधिक है जिसको 39 प्रतिशत रैपिड सर्वे में दिखाया गया है ! छाया पटेल ने आरोप लगाया कि हमारे वार्ड लक्ष्मणपुरी वार्ड में 70से 80 प्रतिशत ओबीसी की आवादी जिसे रैपिड सर्वे में 44 प्रतिशत की रिपोर्ट शासन को भेजी गयी है जो गलत और निराधार है ! गलत डाटा के आधार पर कर्मठ व लोकप्रिय भाजपा सभासदो के सीटो को आरक्षित श्रेणी में लेने का कार्य किया गया है ! आरक्षण सूची को सोशलमीडिया पर वायरल है जो गलत है गोपनीय सूची हुयी वायरल जिसका विरोध तेज है
छाया पटेल ने जिलाधिकारी को भी ज्ञापन देकर उचित कार्यवाही करने की मांग कर चुकी है !