दिल्ली में नाबालिग किशोरी साक्षी की जघन्य हत्या के विरोध में प्रदर्शन‌, हत्यारे को फांसी की मांग, राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन दिया एसडीएम को

दिल्ली में नाबालिग किशोरी साक्षी की जघन्य हत्या के विरोध में प्रदर्शन‌, हत्यारे को फांसी की मांग, राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन दिया एसडीएम को

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

बडौत | हिंदू जागरण मंच के प्रान्त सह संयोजक मधुसुधन शास्त्री व जिला संयोजक अंकित बडोली के नेतृत्व में प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को दिया गया जिसमें दिल्ली में हुई नाबालिग लड़की साक्षी की जघन्य हत्या पर गहरा रोष प्रकट करते हुए हत्यारे दरिंदे को सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग की गई।

 

ज्ञात हो कि गत 28 मई को दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में साहिल उर्फ़ सनी नाम के विशेष समुदाय के युवक ने नाबालिक किशोरी साक्षी की चाकू से ताबड़तोड़ प्रहार करके तथा उसके बाद पत्थर से मुंह और सिर कुचलकर जघन्य हत्या कर दी गई थी |इस घटना के विरोध में आक्रोशित हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता तहसील गेट पर एकत्रित हुए और जबरदस्त नारेबाजी करते हुए उपजिलाधिकारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। मंच के प्रांत सह संयोजक मधुसूदन शास्त्री ने कहा कि, यह घटना हृदय को विचलित कर देने वाली है ,घटना इतनी खतरनाक है कि, कोई भी उस वीडियो को अपनी आंखों से लगातार नहीं देख सकता। 

बताया कि, साहिल उर्फ़ सनी हाथ में कलावा बांधता था व गले में रुद्राक्ष की माला डालता था और वह नाम बदल कर ब्लैकमेल करता था। उसने अपनी बात ना मानने पर साक्षी की निर्मम हत्या कर दी | ज्ञापन में साहिल उर्फ़ सन्नी को फांसी की मांग की गई।

जिला संयोजक अंकित बडोली ने कहा कि , इस तरह की हृदय विदारक घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं, तथा नाबालिक हिन्दू लड़कियों को टारगेट किया जा रहा है और असली नाम छुपा कर दोस्ती करने के बाद इनकी हत्या कर देते हैं |हिंदू जागरण मंच व हिंदू समाज ऐसी मानसिकता के विधर्मियों की कड़ी भर्त्सना करते हुए मांग करता है कि, साहिल उर्फ सन्नी को अविलंब फांसी दी जाए |

प्रांत कार्यकारिणी सदस्य नितिन जैन ने कहा कि ,ऐसी विचित्र मानसिकता के लोग कभी 35 टुकड़े करते हैं ,कभी 30 वार करते हैं और कभी जान से मार कर गड्ढा खोदकर घर मे दबा देते हैं, ऐसे जघन्य हत्यारों का एक ही इलाज और एक ही दंड है फांसी |

ज्ञापन देने वालों में जयकुमार कंडेरा, पवन कोताना, राजीव विश्वकर्मा, अखिलेश, सुभाष, प्रमोद वत्स, आदित्य ठाकुर, रण कौशल कश्यप, अमन गुप्ता, मुदित जैन, प्रवीण पुलस्त्य, आलोक शास्त्री, शिवांशु, आदित्य, जतिन, विशाल, अमन शर्मा, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।