खडंजे को जेसीबी से उखाड़कर ईंट उठाने का आरोप
जलालाबाद के सभासद ने डीएम से की शिकायत, कार्रवाई की मांग
शामली। कस्बा जलालाबाद के सभासद ने कस्बे के ही एक व्यक्ति पर खेत के निकट से गुजर रहे खडंजे को जेसीबी से उखाड़ कर इंटे उठाने के चलते किसानों को आने जाने में हो रही परेशानियों को लेकर डीएम से उक्त व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के अनुसार कस्बा जलालाबाद निवासी सभासद राकेश शर्मा ने डीएम को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसका खेत कृष्णा नदी के किनारे स्थित है जहां पर वर्षों पूर्व तत्कालीन सांसद अमीर आलम खान द्वारा लाखों की लागत से बंबा पुल का निर्माण कराया गया था। पुल के दोनों ओर पक्का खडंजा लगाकर सड़क का निर्माण कराया गया था। राकेश शर्मा का आरोप है कि करीब दो माह पूर्व कस्बे के कटेहडा बाजार निवासी एक व्यक्ति द्वारा उक्त खडजे को जेसीबी से उखाडकर ईंट उठा ली गयी जिसकी शिकायत उसने मुख्यमंत्री पोर्टल पर की थी लेकिन उक्त व्यक्ति ने जांच अधिकारी हलका लेखपाल से मिलकर जांच को दबवा दिया तथा उक्त सड़क व रास्ते को अपने खेत में मिला लिया। प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई न करने पर यह मामला ठंडे बस्ते में चला गया। राकेश का आरोप है कि गत दिवस भी उक्त व्यक्ति ने एक बार फिर ट्रैक्टर ट्राली द्वारा बची खुची ईंटों को उठा लिया गया, जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उक्त व्यक्ति ईंटों को रास्ते में छोड़कर चला गया। उन्होंने कहा कि सड़क उखाडने के चलते पुल के दोनों ओर का रास्ता बंद हो गया है जिससे आसपास के किसानों को भी अपने खेतों में आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड रहा है। राकेश शर्मा ने डीएम से मामले की जांच कराकर उक्त व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस मौके पर धर्मपाल, सालिम, जाहिद, राशिद आदि भी मौजूद रहे।