नोएडा में जन स्वास्थ्य विभाग की घोर लापरवाही, बढ़ती गर्मी में संक्रमण फैलने का खतरा
नोएडा/ब्यूरो सुनील यादव
गर्मी के बढ़ते प्रकोप के साथ ही नोएडा में जन स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही भी सामने आने लगी है। सेक्टर 68 स्थित गढ़ी चौखंडी क्षेत्र समेत कई इलाकों में घरेलू कचरा उठाने और निस्तारण कार्य में भारी अनियमितताएँ देखी जा रही हैं, जिससे नागरिकों के बीच संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है।
स्थानीय निवासियों के अनुसार, गढ़ी चौखंडी में कचरा एकत्र करने वाला वाहन अक्सर बिना रुके इलाके से गुजर जाता है। पहले इस वाहन में लगे ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से लोगों को कचरा देने के लिए बुलाया जाता था, लेकिन अब यह यंत्र भी मौन हो चुका है। नतीजतन, लोग कचरा अपने घरों में जमा करने या सड़कों पर फेंकने को मजबूर हैं।
निवासियों का आरोप है कि यह वाहन केवल उन्हीं घरों के बाहर रुकता है, जहाँ से त्यौहारी अवसरों पर अतिरिक्त लाभ मिलने की संभावना रहती है। बाकी आम लोगों की शिकायतों की अनदेखी की जा रही है।
हल्दीराम से ममूरा जाने वाला मार्ग कचरे के ढेर से पट चुका है। सड़क के किनारे फैले कूड़े-कचरे से न केवल बदबू फैल रही है, बल्कि बीमारियों के प्रसार का खतरा भी बढ़ गया है।
वहीं, राज्य सरकार नोएडा को "यूपी की जान, नोएडा - शहरों की शान" बताकर स्वच्छता का दावा कर रही है। लेकिन जमीनी हालात सरकार के दावों की पोल खोलते नजर आ रहे हैं।
स्थानीय नागरिकों ने जिला प्रशासन से तत्काल सफाई व्यवस्था सुधारने और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की माँग की है।