सड़क हादसे में एक महिला सहित दो युवकों की मौत।
मुंडाली के अजराड़ा की इलाहाबाद की मढैया में हुआ हादसा।
मुंडाली। बहन को ससुराल छोड़ने जा रहे युवक की मोटरसाइकिल सामने से आ रहे गांव के ही युवकों की मोटरसाइकिल से टकरा गई। इस दर्दनाक हादसे में मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त होने के साथ एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि महिला ने अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया। वही हादसे के एक दिन बाद लड़की के भाई सालिम पुत्र अनवार ने मेरठ के नीजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। इलाज के दौरान हादसे में गंभीर घायल एक युवक का मेरठ के निजि अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा हैं। एक मोहल्ले में अचानक हुई तीन मौतों से गांव में हड़कंप और पीड़ित परिवारों में कोहराम मचा है।
अजराड़ा निवासी सलीम (20) पुत्र अनवार शनिवार शाम स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर अपनी बहन शबाना (30) को उसकी ससुराल किठौर के ललियाना गांव छोड़ने जा रहा था। अजराड़ा की इलाहाबाद की मढैया में काले खां पीर के पास पहुंचते ही उसकी मोटरसाइकिल लोटी से हैंडीक्राफ्ट का सामान लेकर आ रहे मोहल्ले के ही माइन (19) पुत्र सदाकत की बाइक से टकरा गई। इस दर्दनाक हादसे के दौरान घटनास्थल पर हाहाकार मच गया। ग्रामींण दौड़कर मौके पर पहुंचे तो दोनों मोटरसाइकिल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त और माइन मृत पड़ा था। उन्होंने दोनों पक्षों के परिजनों को सूचना दी। हड़बड़ाहट में घटनास्थल पर पहुंचे परिजन तीनों घायलों को अस्पताल ले गए। जहां डाक्टरों ने शबाना को तो मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर घायल सलीम की अगले दिन दम तोड़ दिया वहीं माइन का साथी शुऐब पुत्र आरिफ आईसीयू में जिंदगी और मौत से जूझ रहा हैं। हादसे में हुई तीन मौतों से गांव में हड़कंप और पीड़ित परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।
-घंटों बाद पहुंची पुलिस
ग्रामींणों ने बताया कि हादसे के तुरंत बाद सूचना देने के बावजूद पुलिस घंटों बाद घटनास्थल पर पहुंची और शव को मोर्चरी भेजने का प्रयास किया। लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया।
-ढाई वर्ष पूर्व हुई शादी
ग्रामींणों ने बताया कि शबाना की शादी करीब ढाई वर्ष पूर्व ललियाना निवासी नजरयाब से हुई थी। उसको एक डेढ़ वर्ष का बेटा भी है।