4 नव चयनित ग्राम पंचायत अधिकारियों को दिए नियुक्ति पत्र, नव चयनितों ने सरकार को दिया धन्यवाद
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत 1,526 ग्राम पंचायत अधिकारी, 360 ग्राम विकास अधिकारी (समाज कल्याण) एवं 64 समाज कल्याण पर्यवेक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किये ,जिसके क्रम में जनपद बागपत में विकास भवन में कार्यक्रम का सजीव प्रसारण विधायक योगेश धामा की उपस्थिति में देखा गया ।
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन सेवा आयोग द्वारा जनपद के नव चयनित 4 ग्राम पंचायत अधिकारियों ने भर्ती प्रक्रिया के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का विधायक योगेश धामा की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण सुना और देखा गया।विधायक योगेश धामा, जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने नवचयनित अमित मान, विनय कुमार,अक्षय गौतम, विकास कुमार को नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की व शुभकामनाएं दी।
नवचयनितों को संबोधित करते हुए विधायक योगेश धामा ने कहा कि, निष्पक्ष एवं पारदर्शी चयन प्रक्रिया से आप सबको यह रोजगार प्राप्त हुआ है। प्रदेश सरकार युवाओं के बेहतर भविष्य हेतु निरंतर प्रयासरत है, उसी का परिणाम है आज युवा निष्पक्ष पारदर्शी चयन प्रक्रिया के माध्यम से लगातार सेवाओं में आ रहे हैं। जिलाधिकारी ने नवचयनितों को बधाई देते हुए कहा कि, आपका पद महत्वपूर्ण है, ग्राम स्तर पर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के संचालन की जिम्मेदारी आप पर है, यदि आपके द्वारा पदीय दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा से किया जायेगा ,तो हम सब विकसित भारत के संकल्प को पूरा कर सकेंगे।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार जिला पंचायत राज अधिकारी अरुणाश्री, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी तूलिका शर्मा आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें
ये भी पढ़ें
ये भी पढ़ें
ये भी पढ़ें
शादी के 8 साल बाद घर में रोशन हुआ था चिराग, पानी की टंकी में मिला शव 20 दिन के बच्चे की हत्या