ब्राह्मण पुट्ठी में रेलवे हाल्ट का निर्माण, विस्तृत जांच हेतु प्रकरण निदेशालय को भेजा
••रेलमंत्री ने सांसद डॉ राजकुमार सांगवान को दी सूचना
ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक
बागपत।दिल्ली - शामली रेलमार्ग पर यूं तो ब्राह्मण पुट्ठी के लोगों की एक अदद हाल्ट की मांग बहुत पुरानी है, किंतु जून 2004 में जैसे ही रालोद नेता नीरज पंडित ने तत्कालीन रालोद सुप्रीम चौ अजित सिंह से रेल मंत्री को पत्र भिजवाया गया, तब से लोगों को उम्मीद लगी है कि, देर सबेर हाल्ट जरूर बनेगा।
इस मुद्दे को लेकर नीरज पंडित हमेशा अपने एजेंडे में आगे रखते रहे और रालोद सुप्रीम के माध्यम से पत्रव्यवहार होता रहा। इसी क्रम में रेलवे ने बागपत रोड व सूजरा के मध्य ब्राह्मण पुट्ठी हाल्ट के लिए पैमाइश व नक्शा भी तैयार किया। वर्ष 2023 में इस नक्शे के आधार पर करीब 60 लाख रुपये की लागत का अनुमान लगाया गया था, लेकिन तब से अब तक मामला फिर ठंडे बस्ते में जाता देख रालोद नेता नीरज पंडित ने वर्तमान सांसद डॉ राजकुमार सांगवान के माध्यम से मंत्री से लेकर अधिकारियों तक के सम्मुख यह मुद्दा फिर गर्मा दिया है, जिसपर रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने ब्राह्मण पुट्ठी में हाल्ट निर्माण हेतु प्रकरण निदेशालय को विस्तृत जांच हेतु भेजने की बात कही है। दूसरी ओर लोगों को उम्मीद जगी है कि, अब केंद्र में जयंत चौधरी के मंत्री तथा रालोद के सांसद डॉ राजकुमार सांगवान के माध्यम से जल्दी ही हाल्ट निर्माण की सभी औपचारिकताएं पूरी होंगी।
ये भी पढ़ें
4 नव चयनित ग्राम पंचायत अधिकारियों को दिए नियुक्ति पत्र, नव चयनितों ने सरकार को दिया धन्यवाद -
ये भी पढ़ें
ये भी पढ़ें
ये भी पढ़ें
शादी के 8 साल बाद घर में रोशन हुआ था चिराग, पानी की टंकी में मिला शव 20 दिन के बच्चे की हत्या