यूथ टू यूथ क्वालिटी कनेक्ट अभियान, श्री नेहरू इंटर कॉलेज के छात्रों ने सीखा वस्तुओं का मानकीकरण

यूथ टू यूथ क्वालिटी कनेक्ट अभियान, श्री नेहरू इंटर कॉलेज के छात्रों ने सीखा वस्तुओं का मानकीकरण

स्टैंडर्ड क्लब से जुड़े विद्यार्थियों को बनाया गया मानक मित्र, उपभोक्ता जागरूकता को देंगे बढ़ावा

ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक

बागपत। गाजियाबाद स्थित भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) की शाखा द्वारा पिलाना के श्री नेहरू इंटर कॉलेज में विश्व मानक दिवस के अवसर पर "यूथ टू यूथ क्वालिटी कनेक्ट" अभियान के तहत देश का पहला कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस ओरिएंटेशन कार्यक्रम में स्टैंडर्ड क्लब के छात्र-छात्राओं को आईएसआई मार्क, हॉलमार्किंग, मानकीकरण, और बीआईएस की विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। 

कार्यक्रम के दौरान मानक मित्रों को बीआईएस के "केयर ऐप" के उपयोग की जानकारी दी गई, जिससे वे किसी भी वस्तु के मानक की जांच कर सकें। इस ऐप के माध्यम से उपभोक्ता, किसी भी उत्पाद की वास्तविकता की जांच कर सकते हैं और खुद को ठगी से बचा सकते हैं। मानक मित्रों को इस ऐप को डाउनलोड भी कराया गया, ताकि वे आगे भी इसका उपयोग कर सकें।

कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं शिक्षाविद् डॉ सत्यवीर सिंह ने किया। उन्होंने कहा, यूथ टू यूथ क्वालिटी कनेक्ट अभियान का उद्देश्य युवाओं के माध्यम से मानकों के महत्व को समाज में फैलाना है। हमें गर्व है कि इस अभियान का पहला कार्यक्रम हमारे बागपत जिले में हुआ। इससे हमारे छात्र-छात्राओं को मानकीकरण की गहन जानकारी मिली है, जो आगे चलकर समाज में जागरूकता फैलाने में सहायक सिद्ध होगी। गाजियाबाद से आए बीआईएस प्रतिनिधि प्रियांशु ने विश्व मानक दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए युवाओं को प्रेरित किया और उन्हें मानकों से जुड़े विभिन्न पहलुओं को समझाया। कार्यक्रम की सफलता में अंकित वत्स, रोहित सांगवान, अमित पूनिया, वीरेंद्र कौशिक एवं अनुज कुमार शर्मा इत्यादि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।