दो दर्जन से अधिक असली कारतूसों सहित अवैध तमंचे का प्रदर्शन करते चार गिरफ्तार

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत।बेखौफ होकर दो दर्जन से अधिक कारतूसों के साथ अवैध तमंचे का प्रदर्शन करते हुओं का विडियो वायरल।उपनिरीक्षक पंकज कुमार व प्रेम पाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गंभीरता बरतते हुए चारों को किया गिरफ्तार। 

सोशल मीडिया पर 4 व्यक्तियों का तमंचे तथा कारतूसों के साथ विडियो वायरल हुआ था, जिसका थाना बडौत पुलिस द्वारा संज्ञान लिया गया एवं व्यक्तियों को चिन्हित किया गया।

पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के निर्देशन में बागपत पुलिस द्वारा जनपद में अपराधों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना बड़ौत पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल हुए विडियो के आरोपियों को चिह्नित करते हुए गिरफ्तार किया गया है,जिनके कब्जे से 1 अवैध तमंचा 315 बोर मय 26 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुए हैं।

उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बड़ौत पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। वहीं बागपत पुलिस द्वारा सूचित किया गया कि कोई भी व्यक्ति अवैध अस्लाह का प्रयोग न करे तथा अवैध व लाईसेन्सी अस्लाह का प्रदर्शन न किया जाए।यदि ऐसा कोई भी प्रकरण संज्ञान में आता है ,तो उसके विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।गिरफ्तार अभियुक्त रितिक पुत्र सुंदर सिंह निवासी पट्टी चौधरान कस्बा व थाना बडौत, अर्जुन पुत्र राकेश निवासी ग्राम हिलवाडी थाना बडौत , मोनू पुत्र पप्पन निवासी ग्राम हिलवाडी थाना बडौत व सचिन पुत्र चतर सिंह निवासी ग्राम हिलवाडी थाना बडौत शामिल हैं।