पुलिस ने एक स्मैक तस्कर किया गिरफ्तार

पुलिस ने एक स्मैक तस्कर किया गिरफ्तार

 रिपोर्ट–भवानी सैनी

बेहट ( सहारनपुर)एसएसपी के निर्देश पर नशे के कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन व्हाइट पाउडर–2 अभियान के अंतर्गत कोतवाली बेहट पुलिस ने 30 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ कार्रवाई कर दी है। 
जनपद में नशीले पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाने के लिए एसएसपी  के द्वारा व्हाइट पाउडर–2 अभियान चलाया जा रहा है इसके तहत कोतवाली बेहट पुलिस ने लोदीपुर तिराहे से एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 30 ग्राम  स्मैक बरामद की है। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त का नाम अफजाल पुत्र मंजूर निवासी जन्धेडी पठानपुरा, कोतवाली बेहट बताया है। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ कार्रवाई कर दी है कोतवाली प्रभारी ब्रजेश कुमार पांडे ने बताया कि नशे का कारोबार करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। जो भी व्यक्ति इस धंधे में लिप्त पाया गया उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।