अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने किया वन स्टाप सेन्टर एवं शेल्टर होम एटा का  औचक निरीक्षण।

अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने किया वन स्टाप सेन्टर एवं शेल्टर होम एटा का  औचक निरीक्षण।

ब्यूरो रिपोर्ट मिथुन गुप्ता एटा

एटा। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण से प्राप्त एक्शन प्लान के अन्तर्गत तथा श्री अनुपम कुमार, अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण / जनपद न्यायाधीश, एटा के निर्देशानुसार आज दिनांक 22-09-2023 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, एटा के तत्वावधान में श्री कमालुद्दीन अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एटा के द्वारा वन स्टाप सेन्टर एवं शेल्टर होम, जनपद एटा का निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण में सचिव महोदय द्वारा वन स्टाप सेन्टर एवं शेल्टर होम में उपस्थित समस्त कर्मचारियों के बारे में पूँछा एवं उनकी उपस्थिति-पंजिका का निरीक्षण किया। वर्तमान में वन स्टाप सेन्टर में 02 महिलाएँ हैं।  इसके अतिरिक्त सचिव महोदय द्वारा शेल्टर होम का भी निरीक्षण किया गया। शेल्टर होम में रुकने वाली महिलाओं का भी निरीक्षण किया गया। इसके अतिरिक्त भोजनालय कक्ष का भी निरीक्षण किया गया, जिसमें रुकने वाले महिला एवं पुरुषों के भोजन की पर्याप्त भोजन सामग्री पायी गयी। शेल्टर होम की अधीक्षिका द्वारा बताया गया कि इसकी  निगरानी नगर पालिका परिषद, एटा द्वारा की जाती है। इस निरीक्षण में सचिव महोदय ने सभी को निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी महिला किस समय आई व किस समय गई इसका पूर्ण विवरण आगन्तुक पुस्तिका में दर्ज करें एवं समय -समय पर इसकी आख्या कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, एटा को अवगत करायें। इस निरीक्षण के आयोजन पर वन स्टाप प्रबन्धक जागृति चतुर्वेदी, गरिमा अर्चना चौहान, वंदना, सुषमा सिकरवार एवं समस्त कर्मचारीगण  उपस्थित रहे।