जिला पूर्ति अधिकारी कमलेश कुमार गुप्ता ने सर्व साधारण को किया सूचित।

जिला पूर्ति अधिकारी कमलेश कुमार गुप्ता ने सर्व साधारण को किया सूचित।

ब्यूरो रिपोर्ट मिथुन गुप्ता एटा

एटा। जिला पूर्ति अधिकारी कमलेश कुमार गुप्ता ने सर्व साधारण को सूचित किया है कि आयुक्त, खाद्य एवं रसद विभाग, उ0प्र0 जवाहर भवन, लखनऊ के द्वारा अवगत कराया गया है कि यह संज्ञानित हुआ है कि जनपद में कतिपय विक्रेताओं द्वारा खाद्यान्न वितरण अवधि में ई-पॉस मशीन से बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण कराते हुए तत्समय ही लाभार्थियों का साधान्न उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है, जो कि नियमानुसार उचित नहीं है। उन्होंने समस्त उचित दरकताओ को निर्देशित किया है कि राशनकार्ड धारक / लाभार्थी का ई-पॉस मशीन पर बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण कराते हुए तत्समय ही खाद्यान्न का वितरण किया जाए। यदि बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण / अंगूठा लगवाने के पश्चात् तुरत खाद्यान्न वितरित नहीं किया जाता है, तो ऐसे विक्रेताओं के विरुद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। उन्होंने  समस्त राशनकार्ड धारकों /आम जनमानस को सूचित किया है कि वितरण तिथि के दौरान ई-पॉस मशीन पर बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के पश्चात् तत्समय ही राशन डीलर से अनुमन्य खाद्यान्न प्राप्त करें। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत राशन वितरण से सम्बन्धित किसी भी समस्या या जानकारी के लिए विकास खण्ड अलीगंज पूर्ति निरीक्षक मो० नम्बर 8218454903 विकास खण्ड जैथरा पूर्ति निरीक्षक मो० नम्बर 7310891692, विकास खण्ड जलेसर पूर्ति निरीक्षक मो० नम्बर 8709430838, विकास खण्ड अवागढ़ पूर्ति निरीक्षक मो० नम्बर 9412709678 विकास खण्ड मारहरा व नगर क्षेत्र एटा पूर्ति निरीक्षक मो० नम्बर 8808680198 विकास खण्ड सकीट, शीतलपुर, निचोलीकला हेतु क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी मो0 नम्बर 7251910000 पर सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।