बिजली हादसे में दो लोगों की दर्दनाक हुई मौत, एक गंभीर घायल

बिजली हादसे में दो लोगों की दर्दनाक हुई मौत, एक गंभीर घायल

सरकारी नल सही करते समय हाईटेंशन लाइन से टच हुआ पाइप

-ब्यूरो मिथुन गुप्ता 

एटा। लंबे समय से खराब पड़े सरकारी नल को सही करते समय दो मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गयी, इस दर्दनाक हादसे से हड़कंप मच गया, आनन फानन में पुलिस एवं प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुच गये। मिली जानकारी के अनुसार थाना निधौली कलाँ क्षैत्र के गाँव दुल्हापुर में सोरन सिंह के खेत पर लगा सरकारी इंडियामार्का नल लंबे समय से खराब पड़ा था, स्थानीय लोगों के आरोपों के अनुसार नल सही कराने हेतु कई वार पंचायत प्रधान से कहा गया था, मगर नल ठीक नहीं कराया गया। नल को 32 वर्षीय प्रमोद पुत्र चोब सिंह निवासी रसीदपुर, 33 वर्षीय भूपेंद्र पुत्र रामपाल निवासी दयारामपुर एवं 22 वर्षीय सुनील पुत्र बेनीराम निवासी द्यारामपुर द्वारा सही करने हेतु उसके पाइप को निकाला जा रहा था, कि तभी पाइप लाइन ऊपर से गुजर रही 11000 की हाईटेंशन लाइन से टच हो गयी, पाइप लाइन के टच होते ही प्रमोद और भूपेन्द्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी जबकि सुनील गंभीर रूप से घायल हो गया, घाल को तत्काल उचित उपचार हेतु एटा भेजा गया, जहाँ डॉक्टरों ने सुनील की गंभीर हालत देख हुए उसे आगरा रेफर कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर एसडीएम, क्षेत्राधिकारी जलेसर और नायव तहसीलदार सहित थाना निधौली पुलिस पहुच गयी।