प्रेम सबंधों के चलते प्रेमिका ने पति संग मिलकर दिया था घटना को अंजाम हत्या कर युवक का शव हजारा नहर में फेंका, आरोपी पति-पत्नी गिरफ्तार।
ब्यूरो रिपोर्ट मिथुन गुप्ता एटा
एटा। थाना कोतवाली देहात पुलिस को मिली सफलता, करीब 10 दिन पूर्व ग्राम बारथर से लापता हुए युवक की प्रेम सबंधों के चलते हुई थी हत्या, प्रेमिका ने पति संग मिल दिया था घटना को अंजाम, हत्या कर युवक का शव हजारा नहर में फेंका, आरोपी पति-पत्नी गिरफ्तार। दिनांक 16.09.2023 को श्रीमती शकुन्तला देवी पत्नी राना निवासी बारथर थाना कोतवाली देहात एटा द्वारा थाना कोतवाली देहात पर अपने पुत्र रजत के दिनांक 11.09.2023 से लापता होने के सम्बन्ध में गुमशुदगी दर्ज करायी गयी, जिसमें दिनांक 21.09.2023 को वादिया श्रीमती शकुन्तला देवी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर आरोपी पुष्पेन्द्र पुत्र रनवीर तथा प्रेमलता पत्नी पुष्पेन्द्र यादव निवासीगण ग्राम बारथर थाना कोतवाली देहात एटा द्वारा वादिया के पुत्र की हत्या करने की नीयत से अपहरण कर लेने के सम्बन्ध में थाना कोतवाली देहात पर मुअसं- 441/23 धारा 364 भादवि बनाम पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी का विवरण
दिनांक 25.09.2023 को थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त में वॉछित चल रहे अभियुक्त पुष्पेन्द्र पुत्र रनवीर तथा पुष्पेन्द्र की पत्नी को आगरा रोड निधौली तिराहे के पास से समय करीब प्रातः 08.35 बजे गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ में रजत की हत्या कर शव हजारा नहर में फेंक दिए जाने के सम्बन्ध में अभियोग में धारा 302, 201 भादवि की वृद्धि कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
महत्वपूर्ण बिन्दु
1. प्रारम्भिक छानबीन तथा पूछताछ से यह तथ्य प्रकाश में आए कि अभियुक्ता प्रेमलता तथा मृतक रजत के मध्य मधुर सम्बन्ध थे।
2. दोनों के मध्य मधुर सम्बन्धों की बात अभियुक्ता के पति पुष्पेन्द्र को पता चल गई थी तथा वह रजत की हत्या करने की योजना बनाने लगा।
3. रजत के पास अभियुक्ता के कुछ आपत्तिजनक फोटो एवं वीडियो थे, जिनके सार्वजनिक होने के डर तथा पति द्वारा मधुर सम्बन्धों का विरोध व नाराजगी करने पर अभियुक्ता द्वारा अपने पति के साथ रजत की हत्या करने में साथ देने से राजी हो गई।
4. दिनांक 11.09.2023 को पति पत्नी दोनों ने रजत को रास्ते से हटाने के लिये पहले रजत को घर बुलाकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी उसके बाद मृतक रजत के शव को हजारा नहर में फेंक दिया।
अभियुक्तों का नामपता
1. पुष्पेन्द्र पुत्र रनवीर निवासी बारथर थाना कोतवाली देहात जिला एटा।
2. अभियुक्त पुष्पेन्द्र की पत्नी