शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग में 12 घर जलकर राख,दो भैंसों समेत सात बकरियां जिंदा जलीं।

शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग में 12 घर जलकर राख,दो भैंसों समेत सात बकरियां जिंदा जलीं।

रमेश बाजपेई 

लालगंज रायबरेली।कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बुधवार दोपहर चकवापुर गांव में अचानक शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। हादसे में करीब 12 घरों की गृहस्थी जलकर राख हो गई।साथ ही आग में दो भैंसे और सात बकरियां जिंदा जल गईं।

ग्रामीणों ने बताया कि गांव के ही पल्लर के घर के पास लगे बिजली के खंभे में शॉर्ट सर्किट हुआ। उससे निकली चिंगारियां नीचे पड़े कूड़े पर गिरीं और आग भड़क गई।आग सबसे पहले पल्लर की पत्नी कांती के छप्पर तक पहुंची। कांती ने जानवरों को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी तेजी से फैली कि दो भैंसे और पांच बकरियां अंदर ही जिंदा जल गईं। साथ ही बरामदे में खड़ी बाइक, घर में रखा अनाज, भूसा और गृहस्थी का सामान जल गया। नुकसान करीब पांच लाख रुपये बताया जा रहा है। आग बुझाने के दौरान कांती भी बुरी तरह झुलस गई। उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया। तेज हवा के चलते आग ने आसपास के घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया।गांव गेंदालाल गुप्तार, बराती, अंबिका, भोरा व रमेश शिवचंद और हंसराज के घर भी जल गए। सभी का सामान और अनाज राख हो गया। रानी पत्नी शिवचंद ने बताया कि उनके घर में 10 मई को बेटी की शादी थी तैयारी चल रही थी आग मे सब कुछ नष्ट हो गया नगदी समेत लाखों रुपए कीमत के जेवरात और घर में रखा अनाज व कपड़े जलकर राख हो गए। गांव निवासी हंसराज व उदयराज के घर में ताला बंद है। दोनों पूरे परिवार के साथ मुंबई में रहकर रोजी-रोटी कमाते हैं। एक माह पहले ही घर में ताला लगाकर कमाने गए थे। आग में दोनों घर जलकर राख हो गए। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस को फोन किया गया, लेकिन टीम करीब एक से डेढ़ घंटे बाद पहुंचीं। देर से पहुंचने पर ग्रामीणों में नाराजगी देखी गई। घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार ध्रुवनारायण, नायब तहसीलदार शंभूशरण पांडेय और राजस्व टीम मौके पर पहुंची और नुकसान का आकलन शुरू किया गया है। प्रशासन ने मदद का भरोसा दिलाया है।