आयुष्मान गोल्डन कैंप मीतली में समय से न पहुंचने पर 15 का रोका वेतन
7आशा ,7 आंगनबाड़ी व 1 पंचायत सहायक पर गिरी गाज
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत ।भारत सरकार की महत्वाकांक्षी, आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के अंतर्गत जनपद में जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशन में आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाए जाने के लिए कैंप लगाए जा रहे हैं, यह अभियान जनपद में 26 दिसंबर से शुरू हुआ है तथा 10 जनवरी तक चलेग। इस अभियान के तहत जिले में 2,20,000 पात्र व्यक्तियों के गोल्डन कार्ड बनाए जाने का लक्ष्य रखा गया है।
इस अभियान की सफलता के क्रम में मीतली गाँव में लगाए गए कैंप में कार्य में लापरवाही करने, समय से कैंप में नहीं पहुंचने तथा अपने दायित्व के प्रति उदासीनता बरतने पर जिलाधिकारी ने पंचायत सहायक गौरव कुशवाहा सहित आंगनवाड़ी, पुष्पा ,विमलेश,सत्यवती, मिथलेश , अनिता सिंह ,धर्म देवी ,गीता देवी व आशा के रूप में नियुक्त राजेश, सुषमा रजनी ,आदेश, सुमन ,पिंकी व मंजू का वेतन रोकने के निर्देश दिए।
बता दें कि,जिलाधिकारी के सख्त निर्देश है कि कैंप में कोई भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए , यदि कोई लापरवाही करता है या अपने दायित्व का निर्वहन नहीं करेगा, उसे चिन्हित करते हुए कार्यवाही अमल में लाई जाएगी ।