महागौरी के रूप में किया कन्या पूजन, देवी मंदिरों में लगाया भोग , हवन यज्ञ जागरण व भंडारे आयोजित
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत। जिले में दुर्गाष्टमी पर्व श्रद्धापूर्वक मनाया गया । लोगों ने भजन-कीर्तन कर मां भगवती के आठवें रूप देवी महागौरी की विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की तथा घरों में कन्याओं के चरण प्रक्षालन व पूजन करते हुए भोजन व उपहार देकर व्रल पारणा किया। रात्रि में अनेक स्थानों पर देवी जागरण में भी श्रद्धालुओं ने मां का गुणगान किया।
इस दौरान सुबह से ही मंदिरों में पूजा-अर्चना करने के लिए श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ी तथा मंदिर देवी के जयकारों व घंटे-घड़ियालों से गूंज उठे।मंदिरों में देवी का भजन-कीर्तनों के साथ गुणगान किया गया। समाज सेविका मनोरमा श्रोती समेत कई महिलाओं ने महागौरी की पूजा अर्चना की और कन्याओं को भोजन कराया।
अमींनगर सराय में सहस्र चंडी महायज्ञ में श्रद्धालुओं की भीड रही।नगर के पक्का घाट मंदिर, बाबा जानकीदास मंदिर, ठाकुरद्वारा के राधा-कृष्ण दामोदरचन्द महाराज मंदिर, पंजाबी हनुमान मंदिर, मेरठ रोड के शिव मंदिर, पुराने कस्बे के बागेश्वर मंदिर, पिपलेश्वर मंदिर, शिव शक्ति धाम मंदिर कलक्ट्रेट तथा शुगर मिल कॉलोनी के दुर्गा मंदिर में भी श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे।
खेकड़ा के बाबा काले सिंह पर माता रानी की सिद्ध पीठ, बडागांव में आस्था का केद्र बनी देवी माँ के दर्शन के लिए दूर दूर से लोगों ने आकर प्रसाद चढाया तथा मन्नतें मांगी। जनपद में दो दर्जन से अधिक स्थानों पर नवरात्र पर माँ महागौरी का पूजन कर दिनभर भंडारे चलते रहे।
देर रात्रि में अनेक स्थानों पर दुर्गासप्तशती का पाठ पूर्ण होने पर हवन यज्ञ किया गया। वहीं पाबला में
समाजसेवी सुखबीर सिंह द्वारा मां भगवती का विशाल जागरण कराया जिसमें गांव के लोगों ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया और धर्म लाभ कमाया। इस मौके पर सुखबीर सिंह, किरण देवी, शैलेष धामा, पूनम देवी, शैलेन्द्र, अखिल धामा, विनय चौकन आदि समेत गांव के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।