जलभराव समस्या समाधान हेतू कार्ययोजना पर तेजी से काम करें: नगरायुक्त

जलभराव समस्या समाधान हेतू कार्ययोजना पर तेजी से काम करें: नगरायुक्त

-नगर निगम में नगरायुक्त ने की जनसुनवाई, 22 में से 09 का हुआ तत्काल निस्तारण


रिपोर्ट–भवानी सैनी

सहारनपुर। नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज ने अधिकारियों से कहा है कि वे शहर को जलभराव से बचाने के लिए नाले-नालियां चौक होने वाले स्थानों को चिन्हित करें और समस्या समाधान के लिए कार्ययोजना पर तेजी से काम करें। उन्होंने कहा कि केवल कागजों पर खानापूर्ति न करें, स्वास्थय विभाग के निरीक्षकों से जलकल विभाग के जेई समन्वय बनाकर कार्य करें। उन्होंने बरसात से पहले कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। 
नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज अपने कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान आने वाली शिकायतों के संदर्भ में अधिकारियों को निर्देश दे रही थी। उन्होंने कहा कि बरसात में जलभराव के कारण लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने समस्या को गंभीरता से लेकर उसके समाधान के लिए कहा। नगरायुक्त ने शहर के खत्ताखेड़ी, कामधेनु कॉम्पलेक्स, शांतिनगर, दिल्ली रोड़, जुबली पार्क, जेल परिसर, राकेश सिनेमा, मल्हीपुर रोड़, रीति आश्रम रोड़, एबीसी सेंटर, दर्पण सिनेमा, किशनपुरा, कम्पनी बाग व कान्हा गौशाला आदि क्षेत्रों मंे बनने वाले सार्वजनिक शौचालयों के सम्बंध में भी निर्माण विभाग के अवर अभियंताओं से  जानकारी ली। उन्होंने निर्माण विभाग के अधिकारियों को शीघ्रातिशीघ्र सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण पूरा कर उनका उपयोग शुरु कराने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई के दौरान सड़क निर्माण, अतिक्रमण, साफ-सफाई, स्ट्रीट लाइट ठीक कराने, एलईडी लाइट लगवाने, हैण्ड पम्प लगवाने सहित कुल 22 शिकायतें आयी जिनमें से 09 शिकायतों का तत्काल निस्तारण कराया गया। घंटाघर चौक निवासी संजय भाटिया ने अपनी दुकान के बराबर में अतिक्रमण होने की शिकायत की थी जिसे नगरायुक्त के निर्देश पर परिवर्तन दल द्वारा तुरंत हटवा दिया गया। वार्ड 33 बलियाखेड़ी ब्लॉक के पीछे रहने वाले अमर कुमार बागला ने स्ट्रीट लाइट ठीक कराने की शिकायत की, जिसे तुरंत ठीक करा दिया गया। इसके अलावा वार्ड 04 के सूबा सिंह सैनी ने सड़क से  मलव उठवाने की शिकायत की जिसके लिए सफाई निरीक्षक को मलवा उठवाने के निर्देश दिए गए। 
इनके अतिरिक्त रुपाली विहार वार्ड 2 के भारत भूषण, वार्ड 04 पंत विहार निवासी देशपाल शर्मा ने सड़क की सफाई कराने, वार्ड 56 खाता खेड़ी  के बिलाल अहमद, वार्ड 13 माहिपुरा के मुबारक खां आदि ने सफाई काराने की गुहार लगायी जिस पर नगरायुक्त द्वारा तुरंत सफाई निरीक्षक भेजकर सफाई कार्य कराया गया। इसके अतिरिक्त माधोप्रसाद वाली गली निकट हॉस्पिटल वाली गली में रहने वाली वृद्धा राम चमेली ने नाली की समस्या को लेकर गुहार लगाई जिस पर नगरायुक्त ने प्रवर्तन दल को भेजकर तुरंत समस्या का समाधान कराया। जनसुनवाई में अपर नगरायुक्त राजेश यादव, एस के तिवारी के अलावा समस्त विभागों के विभागाध्यक्ष सहित सभी अधिकारी मौजूद रहे।