बेहट उपजिलाधिकारी के अचानक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने पर चिकित्सकों व कर्मचारियों मे हड़कंप

बेहट उपजिलाधिकारी के अचानक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने पर चिकित्सकों व कर्मचारियों मे हड़कंप

शमीम अहमद 

 बेहट उपजिलाधिकारी के अचानक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने पर चिकित्सकों व कर्मचारियों मे हड़कंप मच गया।अस्पताल मे सफाई व्यवस्था को देखकर नाराजगी जताई।

शुक्रवार को उपजिलाधिकारी दीपक कुमार ने कस्बे में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अचानक पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। अचानक उप जिलाधिकारी को सीएससी में देख स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप मच गया।

 और उन्होंने बारीकी से अस्पताल का निरीक्षण किया वह सबसे पहले प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के ऑफिस में गए जहां पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डाक्टर नितिन कंडवाल मौजूद मिले इसके बाद उप जिलाधिकारी बच्चा वार्ड टीबी वार्ड और अन्य वार्डों में गए उप जिलाधिकारी ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को दिश-निर्देश देते हुए कहा कि अस्पताल में पूर्ण रूप से सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए और मरीजों के साथ अच्छे व्यवहार से पेश आये आने वाले मरीजों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो मरीजों को हर दवा अस्पताल से मुहैया करायी जाए उन्होंने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को आदेश दिया कि आशाओं को संचारी रोग की पहचान हेतु गांव-गांव में सर्वे कराएं और सभी कर्मचारी गांव में पहुंचकर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी लें उप जिलाधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि सीएचसी में सभी डॉक्टर और कर्मचारी उपस्थित मिले संबंधित कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है।