विधवा महिला की गर्दन रेतकर हत्या के मामले में 24 घंटे बाद भी कोई सुराग नहींं, पुलिस की जांच पडताल जारी

विधवा महिला की गर्दन रेतकर हत्या के मामले में 24 घंटे बाद भी कोई सुराग नहींं, पुलिस की जांच पडताल जारी

संवाददाता संजीव शर्मा

बालैनी। क्षेत्र के मतानतनगर निवासी विधवा महिला की हत्या मामले मे 24 घण्टे बीतने के बाद भी पुलिस मामले मे खाली हाथ है।हालांकि हत्या के खुलासे के लिये कई टीमें लगाई गई हैं।

क्षेत्र के मतानतनगर निवासी विधवा महिला फैय्याजन का गर्दन कटा शव खेतों में पड़ा मिला था। महिला दोपहर मे जंगल में चारा लेने के लिये गई थी, वही पर किसी ने धारधार हथियार से उसका गला काटकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद मौके पर एसपी, एएसपी भी पहुँचे थे और जल्द मामले के खुलासे का आश्वासन दिया था, लेकिन 24 घण्टे बाद भी पुलिस खाली हाथ है तथा अभी तक इस मामले में पुलिस के हाथ ऐसा कोई सुराग भी नहींं लग सका,जिससे हत्या का खुलासा हो सके। मामले के खुलासे मे स्वाट टीम, सर्विलांस सहित अन्य टीमें लगी हुई है। प्रभारी निरीक्षक शेलेन्द्र मुरारी दीक्षित का कहना है कि, सभी बिंदुओं पर काम किया जा रहा है ,जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।