सभापति पद के चुनाव का नामांकन पत्र लेने पहुंचे प्रत्याशी का दिनदहाड़े हुआ अपहरण,,,,, थाने पहुंचकर दर्जनों समर्थकों ने जमकर किया हंगामा तहरीर देकर प्रत्याशी के बरामदगी की मांग उठाई,,,,,,
मवाना इसरार अंसारी। थाना क्षेत्र के एक गांव में समिति सभापति चुनाव के चलते नामांकन पत्र लेने समिति कार्यालय पर पहुंचे प्रत्याशी का कुछ व्यक्तियों द्वारा अपहरण करने का आरोप लगाते हुए समर्थक ग्रामीणों ने थाने पहुंचकर जमकर हंगामा किया तथा प्रत्याशी की बरामदगी की मांग करते हुए अपहरणकर्ताओं पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग उठाई थाना प्रभारी अजय कुमार ने लोगों को समझा-बुझाकर किसी तरह शांत किया और कार्रवाई का आश्वासन दिया है। बता दें कि सोमवार को मवाना थाना क्षेत्र के गांव मीवां समिति में सभापति पद का चुनाव था। आरोप है कि इस दौरान सुनील पुत्र जगत सिंह अपना नामांकन फार्म लेने के लिए समिति कार्यालय पर पहुँचे तो वहां गांव मीवां निवासी पिता-पुत्र दोनों व्यक्ति अपने साथ कई अज्ञात लोगों को लेकर पहुंचे और सुनील को अस्लाह के बल पर उसका अपहरण कर वहां से ले गये। तहरीर में हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के गांव अकबरपुर गढ़ी निवासी अशोक कुमार पुत्र ज्ञान सिंह मैं बताया कि अपहरण किए गए व्यक्ति सुनील के पास लगभग 80 हजार रुपया व कुछ कागजात भी थे ग्रामीणों ने बताया कि सुनील का मोबाइल भी बन्द आ रहा है । तहरीर में 6 गांव ग्राम के मतदाता एवं समर्थक ग्रामीणों ने सरकारी कार्य में बाधा डालने व चुनाव लडने वाले प्रत्याशी का अपहरण करने जैसी संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर सुनील को मुक्त कराए जाने की मांग उठाई तथा अपहरणकर्ताओं के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही करने की मांग उठाई गई । थाना प्रभारी अजय कुमार ने पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।