सांसद के प्रयास से ईपीई पर बडागांव में कट की स्वीकृति के बाद कार्य हुआ शुरू
मांग को लेकर आंदोलन का रास्ता अपनाने वालों ने भी ली राहत की सांस
संवाददाता आशीष चंद्रमौली
खेकड़ा | ईस्टर्न पेरिफेरल पर बडागांव में कट की मांग के लिए धरना प्रदर्शन, भूखहड़ताल आदि संघर्ष करना पड़ा, वहीं जैन समाज और प्रमुख और सक्रिय छोटे बड़े जनप्रतिनिधियों की आसान पहुंच में सांसद डॉ सत्यपाल सिंह के परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से गहरे संबंध के चलते असंभव सा दिखने वाला कार्य अब जल्दी ही साकार होगा | डॉ सत्यपाल सिंह द्वारा बडागांव कट की स्वीकृति में अहम भूमिका के साथ एनएचएआई ने काम शुरू करा दिया है |
बताया गया कि, इस कट के चालू हो जाने पर गाजियाबाद और दिल्ली आवागमन में दूरी और समय की बहुत बचत होगी | बता दें कि, शुरुआत में इस कट की मांग को लेकर जब समाजसेवी प्रमोद गोस्वामी ने धरना दिया था, उस समय प्रशासनिक अधिकारियों ने असंभव कह कर एनएचएआई का साथ दिया था, किंतु संघर्ष कर्ताओं ने हार नहींं मानी | जैन समाज और जनप्रतिनिधियों ने लगातार सांसद डा सत्यपाल सिंह के माध्यम से सडक परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर तथा उनके द्वारा अपने क्षेत्र के विकास के लिए जरूरी बताकर असंभव को संभव करा दिया | कार्य प्रारंभ होने पर समाजसेवी प्रमोद गोस्वामी व संघर्ष में साथ रहे कार्यकर्ताओं ने मौके पर जाकर तथा कार्य होता देख संतोष व्यक्त किया |