हनुमान जन्म उत्सव के अवसर पर श्रद्धालुओं ने धूमधाम से निकाली पवन पुत्र की झांकी।

हनुमान जन्म उत्सव के अवसर पर श्रद्धालुओं ने धूमधाम से निकाली पवन पुत्र की झांकी।


  बहसूमा प्रवेंद्र कुमार जैन। श्रीहनुमान जन्म उत्सव के अवसर पर नगर के समाजसेवियों ने हनुमान जन्म उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जिसमें एक झांकी यात्रा का आयोजन किया गया। झांकी यात्रा हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के विभिन्न मोहल्लों में पुष्प अर्पित कर स्वागत किया गया। जयंती में धार्मिक गीतों पर श्रद्धालुओं ने नृत्य किया। इस अवसर पर पुलिस प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा की गई। हनुमान झांकी यात्रा का शुभारंभ डॉक्टर पवन गोयल एवं सभासद सचिन सुकड़ी ने फीता काटकर किया। उसके बाद हनुमान झांकी यात्रा मोहल्ला मंगल बाजार, मोहल्ला सड़क वाला, मोहल्ला चैनपुरा, मोहल्ला कैलाशपुरी, मोहल्ला जुमेरात, के मोहल्ला काकडोवाला, ठाकुरद्वारा आदि मोहल्लों में होती हुई पुनः हनुमान मंदिर में संपन्न हुई। इस दौरान पवन पुत्र श्री हनुमान की झांकी का नगर के विभिन्न मोहल्लों में पुष्प अर्पित कर  स्वागत किया गया। झांकी में श्रद्धालुओं ने धार्मिक गीतों पर  नृत्य किया। जगह जगह  समाजसेवियों ने जलपान की व्यवस्था की गई। इस मौके पर मुख्य रूप से विशाल शर्मा, सुधीर अहलावत, मोहित प्रजापति, विजय प्रजापति, दीपक कुमार, राहुल शर्मा, विजय अहलावत, किरणपाल, शेखर शर्मा, अपार माहेश्वरी, अक्षत उपाध्याय, यश सैनी, हरी शर्मा, अमन चित्रा, शिवम माहेश्वरी, स्पर्श सिंघल, सक्षम, चिराग, कोपिन , कन्हैया शर्मा, अभिषेक गर्ग, विशु शर्मा आदि लोगों का सहयोग रहा।