वार्ड 23 में जन जन के मिल रहे प्यार के कारण क्षेत्र में विकास कार्य पहले दिन से ही : रमेश शर्मा

वार्ड 23 में जन जन के मिल रहे प्यार के कारण क्षेत्र में विकास कार्य पहले दिन से ही : रमेश शर्मा

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

बड़ौत | नगर पालिका परिषद् के लिए भाजपा से सभासद प्रत्याशी रमेश शर्मा ने वार्ड नंबर 23 में घर-घर जाकर  मांगे चुनाव चिन्ह कमल के फूल पर वोट | वार्ड के लोगों ने रमेश शर्मा पर जताया भरोसा | लोगों को वार्ड में सभी संभावित विकास योजनाओं को सबसे पहले लाने और पूरा कराने की बात कही | प्रत्येक विकास योजना में ईमानदारी और पारदर्शिता बरते जाने का लिया संकल्प |

अपने प्रचार अभियान के दौरान भाजपा प्रत्याशी रमेश शर्मा ने अपने चुनाव कार्यालय पर प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि, सामाजिक, धार्मिक और जातीय संगठन से जुड़े रहने के नाते वरिष्ठ और गणमान्य लोगों ने भी उनके चुनाव अभियान को गति दी है, इसलिए सबका सम्मान और वार्ड का विकास कराना पहली प्राथमिकता होगी | वहीं चुनाव प्रचार अभियान की कमान भी स्वयं वार्ड के लोगों ने संभाली हुई है | लोगों से मिलने के कार्यक्रम के दौरान जगह-जगह मिला प्यार और सम्मान ही जीत का आधार मानते हुए कहा कि,इस सबसे जिम्मेदारी और बढ जाती है, कि उम्मीदों पर खरा उतरा जाए |

इस मौके पर रमेश शर्मा ने कहा कि, जन जन के विश्वास से मिलने वाले स्वर्णिम अवसर का फायदा वार्ड के बहुमुखी विकास के रूप में देखने को मिलेगा , जिसके लिए पहले दिन से ही कोई कसर बाकी नहीं छोडी जाएगी |