वार्ड 21 के सभासद प्रत्याशी का जनसंपर्क जोरों पर, लगाए नारे

वार्ड 21 के सभासद प्रत्याशी का जनसंपर्क जोरों पर, लगाए नारे

भैया मत जाना तुम भूल, रामहरि का है त्रिशूल 

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

बड़ौत | मतदान की तारीख 11 मई आने में अब कुल छ: दिन शेष हैं, सातवें दिन मतदान होगा, इसके लिए सभासद प्रत्याशी भी अपने चुनाव प्रचार अभियान में पूरी ताकत के साथ जुट गए हैं |नगर पालिका परिषद् वार्ड नंबर 21से सभासद प्रत्याशी रामहरि चौधरी ने अपने समर्थकों के साथ चुनाव चिन्ह त्रिशूल के निशान पर गली-गली में प्रचार करते हुए अपने पक्ष में वोट मांगे |इस दौरान वार्ड 21 के लोगों ने उन्हें आशीर्वाद देते हुए जीत दर्ज कराने का भरोसा दिलाया |

इस अवसर पर वार्ड नंबर 21 में राम हरि चौधरी को मतदाताओं ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित भी किया , जिसपर उन्होंने कहा कि ,जो सम्मान वार्ड की जनता मुझे दे रही है तथा जो 11 मई को उनके पक्ष में मतदान कर नई जिम्मेदारी देने का मन बना रही है, उसका पूरी निष्ठा, कर्मठता और ईमानदारी के साथ निभाने का हरसंभव प्रयास होगा तथा क्षेत्र में विकास की गंगा का अवतरण होगा |

इस दौरान जनसंपर्क अभियान में क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों सहित बड़ी संख्या में युवाओं ने भी शामिल होकर अपने खुले समर्थन का एहसास कराया, जिसे देखकर दूसरे खेमे में हलचल स्वाभाविक दिखने लगी है |